{"_id":"69765acfe917baf59300da7f","slug":"inequality-and-caste-system-are-enemies-of-sanatana-dharma-jpnagar-news-c-284-1-smbd1015-156324-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: ऊंच-नीच, जात-पात सनातन धर्म के शत्रु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: ऊंच-नीच, जात-पात सनातन धर्म के शत्रु
विज्ञापन
विज्ञापन
गजराैला। हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रांत के कार्यवाह शिव कुमार ने कहा स्वयंसेवक संघ ने हमेशा राष्ट्र हित में कार्य किया है। देश और समाज के सामने जब भी विपरीत परिस्थितियां आईं, संघ हमेशा सीना ताने खड़ा रहा। विशिष्ट अतिथि कपिल मुनि ने ऊंच-नीच, जाति भेदभाव हमारे सनातन धर्म के सबसे बड़े शत्रु बताते हुए आपस में न बंटने का आह्वान किया।
भानपुर फाटक मार्ग किनारे बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती के चित्र आगे दीप जलाकर किया। इसके बाद संविलियन विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान शिव कुमार ने कहा संघ के संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार ने बिना किसी संसाधन और बगैर किसी संसाधन संघ की स्थापना की। जिसके 100 वर्ष पूरे होने पर संघ वट वृक्ष के रूप में देश के साथ खड़ा है।
विशिष्ट अतिथि कपिल मुनि ने कहा कि सनातन वैदिक धर्म से ही सब धर्म और पंथ निकले हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हमको ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र के भेदभाव में नहीं बंटना है। ऊंच-नीच, जाति भेदभाव हमारे सनातन धर्म के सबसे बड़े शत्रु हैं। अधिवक्ता सर्वेश शर्मा ने कहा कि हमको यह पहचानना है कि हम क्या हैं। जिस सनातन ने विश्व को दिशा दिखाई, उसका पतन किस कारण हो गया। उन्होंने स्व अध्याय पर जोर दिया। इस मौके पर कमल कुमार, जगदीप सिंह, पुसविंदर सिंह, कुलवंत सिंह, प्रदीप रावत, कनिष्क भूषण शर्मा, आशीष अग्रवाल, पार्थ तिवारी, रविंद्र सिंह, रामरातन सिंह, संजय सिंह गौर, परम सिंह, सिमरन, गीता आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
भानपुर फाटक मार्ग किनारे बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती के चित्र आगे दीप जलाकर किया। इसके बाद संविलियन विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान शिव कुमार ने कहा संघ के संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार ने बिना किसी संसाधन और बगैर किसी संसाधन संघ की स्थापना की। जिसके 100 वर्ष पूरे होने पर संघ वट वृक्ष के रूप में देश के साथ खड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशिष्ट अतिथि कपिल मुनि ने कहा कि सनातन वैदिक धर्म से ही सब धर्म और पंथ निकले हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हमको ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र के भेदभाव में नहीं बंटना है। ऊंच-नीच, जाति भेदभाव हमारे सनातन धर्म के सबसे बड़े शत्रु हैं। अधिवक्ता सर्वेश शर्मा ने कहा कि हमको यह पहचानना है कि हम क्या हैं। जिस सनातन ने विश्व को दिशा दिखाई, उसका पतन किस कारण हो गया। उन्होंने स्व अध्याय पर जोर दिया। इस मौके पर कमल कुमार, जगदीप सिंह, पुसविंदर सिंह, कुलवंत सिंह, प्रदीप रावत, कनिष्क भूषण शर्मा, आशीष अग्रवाल, पार्थ तिवारी, रविंद्र सिंह, रामरातन सिंह, संजय सिंह गौर, परम सिंह, सिमरन, गीता आदि मौजूद रहे।
