Mohammed Shami: अर्जुन अवार्ड मिलने की घोषणा के बाद झूमे परिजन, भाई बोले- परिवार और गांव के लिए फक्र की बात
विश्व कप में हीरो बने मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड देने की घोषणा के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उसके प्रशंसकों ने भी खुशी जाहिर कर फेसबुक और इंस्टाग्राम से उन्हें बधाई दी।

विस्तार
विश्व कप में अपनी गेंदबाजी की बदौलत मुकाम हासिल करने वाले मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार मिलने की घोषणा की जानकारी मिलते ही परिजन खुशी में उछल पड़े। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मोहम्मद शमी के प्रशंसकों ने भी खुशी जाहिर की।

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलोअर्स ने बधाई दी। विश्व कप में अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत 24 विकेट लेने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसकी घोषणा बुधवार की शाम कर दी गई है। शमी भारत की ओर से हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
विश्व कप में हीरो बने मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने विकास की घोषणा की थी। उनके निर्देश पर 18 नवंबर को सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी देश कांत त्यागी कुछ अन्य अधिकारियों के साथ शमी के गांव पहुंचे थे।
उन्होंने मिनी स्टेडियम बनाने के लिए सोलह बीघा जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेजा है। विश्व कप के बाद से मोहम्मद शमी अमरोहा में रुके हुए थे। सात दिसंबर की रात प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने सहसपुर अलीनगर फार्म हाउस पर पहुंचकर मोहम्मद शमी से मुलाकात की। प्रभारी मंत्री ने मोहम्मद शमी को गले लगाया और मुबारकबाद दी थी।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मोहम्मद शमी के साथ खींची गई फोटो को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया था। बाद में 26 खिलाड़ियों के साथ मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश खेल मंत्रालय से अर्जुन अवार्ड के लिए की गई थी। बुधवार की शाम जैसे ही मोहम्मद शमी के नाम की घोषणा अर्जुन अवार्ड के लिए हुई तो उनके परिजन खुशी के मारे उछल पड़े।
भाई पर है फख्र
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने फोन पर वार्ता करते हुए बताया कि यह बहुत ही खुशी देने वाला पल है। भाई शमी को अर्जुन अवार्ड मिलना परिवार, गांव और जिले के लिए बहुत सम्मान की बात है। बताया कि परिवार के सभी लोग रामपुर में शादी समारोह में आए हुए हैं। लेकिन, जैसे ही गांव पहुंचेंगे।
उत्साह मनाएंगे। बताया कि परिवार के लोगों ने इस पल को रिश्तेदारों के यादगार तरीके से मनाया है। सभी लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं। बताया कि सभी को भाई शमी पर फख्र है। मां को इतनी खुशी है कि वह अल्लाह का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहीं हैं।