{"_id":"691e2f0b3f64333e05029cab","slug":"protest-held-at-sp-office-for-arrest-of-attacking-student-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-151848-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: हमलावर छात्र की गिरफ्तारी के \nलिए एसपी दफ्तर पर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: हमलावर छात्र की गिरफ्तारी के लिए एसपी दफ्तर पर किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नौगांवा सादात। हॉस्टल में दरवाजा बंद करने को लेकर हुए विवाद में सहपाठी ने छात्र के सिर पर लोहे की एंगिल से हमला कर दिया जिससे छात्र लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मनौटा निवासी रिंकू का बेटा रचित नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव बसेड़ा तगा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा दस का छात्र है। वह परिसर में बने हॉस्टल में रहता है। आरोप है कि 13 नवंबर की रात साढ़े दस बजे ठंड अधिक होने के कारण रचित ने कमरे के दरवाजे बंद कर लिए थे। इसी बात को लेकर उसकी सहपाठी यश से कहासुनी हो गई थी। कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई।
यश ने गुस्से में आकर लोहे के एंगिल से हमला कर रचित को लहूलुहान कर दिया। कमरे में मौजूद छात्रों ने रचित को बमुश्किल यश से बचाया। आरोप है कि यश ने इस दौरान जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। वहीं, हमले में गंभीर घायल रचित का मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोपी छात्र की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने बुधवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करके रोष जताया। थाना पुलिस पर आरोपी पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाया।
Trending Videos
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मनौटा निवासी रिंकू का बेटा रचित नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव बसेड़ा तगा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा दस का छात्र है। वह परिसर में बने हॉस्टल में रहता है। आरोप है कि 13 नवंबर की रात साढ़े दस बजे ठंड अधिक होने के कारण रचित ने कमरे के दरवाजे बंद कर लिए थे। इसी बात को लेकर उसकी सहपाठी यश से कहासुनी हो गई थी। कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यश ने गुस्से में आकर लोहे के एंगिल से हमला कर रचित को लहूलुहान कर दिया। कमरे में मौजूद छात्रों ने रचित को बमुश्किल यश से बचाया। आरोप है कि यश ने इस दौरान जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। वहीं, हमले में गंभीर घायल रचित का मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोपी छात्र की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने बुधवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करके रोष जताया। थाना पुलिस पर आरोपी पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाया।