{"_id":"691e2f509601ac748201bec8","slug":"construction-of-non-residential-building-of-amroha-tehsil-completed-jpnagar-news-c-284-1-jpn1002-151829-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: अमरोहा तहसील के अनावासीय भवन का निर्माण पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: अमरोहा तहसील के अनावासीय भवन का निर्माण पूरा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। गुलड़िया में तैयार हो रही अमरोहा सदर तहसील के अनावासीय भवनों का निर्माण पूरा हो गया है। जल्द ही इस भवन को प्रशासन को हैंडओवर करने की तैयारी शुरू की जाएगी जिसके बाद यहां तहसील संबंधी कामकाज शुरू हो सकेगा।
अमरोहा में सदर तहसील का संचालन मोहल्ला चौक में होता है लेकिन यहां भवन पुराने व जगह कम होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए अमरोहा के पास ही गांव गुलड़िया में नई तहसील का निर्माण कराया जा रहा है। 9.75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस तहसील भवन के निर्माण का जिम्मा यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पाेरेशन लिमिटेड को दिया गया था।
तहसील के अनावसीय भवनों के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। जिसे जल्द ही हैंडओवर करने की तैयारी की जा रही है। हैंडओवर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए भवन में तहसील का संचालन शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि कि जल्द ही भवन के हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
-- -
अंतिम चरण में नौगांवा तहसील का निर्माण
नौगांवा में भी नई तहसील के भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां भी निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। लगभग 11 करोड़ रुपये से इस तहसील भवन का निर्माण कराया जा रहा है। आखिरी किस्त के लगभग सवा करोड़ रुपये भी कार्यदायी संंस्था को जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद जल्द ही इस तहसील के निर्माण का कार्य भी पूरा हो जाएगा।
Trending Videos
अमरोहा में सदर तहसील का संचालन मोहल्ला चौक में होता है लेकिन यहां भवन पुराने व जगह कम होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए अमरोहा के पास ही गांव गुलड़िया में नई तहसील का निर्माण कराया जा रहा है। 9.75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस तहसील भवन के निर्माण का जिम्मा यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पाेरेशन लिमिटेड को दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसील के अनावसीय भवनों के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। जिसे जल्द ही हैंडओवर करने की तैयारी की जा रही है। हैंडओवर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए भवन में तहसील का संचालन शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि कि जल्द ही भवन के हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
अंतिम चरण में नौगांवा तहसील का निर्माण
नौगांवा में भी नई तहसील के भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां भी निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। लगभग 11 करोड़ रुपये से इस तहसील भवन का निर्माण कराया जा रहा है। आखिरी किस्त के लगभग सवा करोड़ रुपये भी कार्यदायी संंस्था को जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद जल्द ही इस तहसील के निर्माण का कार्य भी पूरा हो जाएगा।