{"_id":"68bf486a1d8aa63b3d025ba2","slug":"the-driver-of-the-municipality-president-was-cheated-online-for-rs-18000-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-147297-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: पालिका अध्यक्ष के चालक से 18 हजार की ऑनलाइन ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: पालिका अध्यक्ष के चालक से 18 हजार की ऑनलाइन ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Tue, 09 Sep 2025 02:49 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हसनपुर। नगर पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी के चालक के साथ जालसाजों ने रिश्तेदार बनकर 18 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है।
गांव शेखूपुर झकड़ी निवासी बोबी शर्मा हसनपुर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी की कार चलाते हैं। बोबी शर्मा ने बताया कि रविवार देरशाम उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को दूर का रिश्तेदार बताया। कहा कि किसी से ऑनलाइन पैसे मंगाने थे हमारे पर आ नहीं रहे हैं, इसलिए तुम्हारे नंबर पर भिजवा दिए है। मोबाइल पर टांजेक्शन का फर्जी संदेश भी भेजकर विश्वास दिलाया। इसके बाद बोबी शर्मा ने जो नंबर जालसाजों ने बताया उस पर 18 हजार रुपये भेज दिए। कुछ समय बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साइबर टीम को इसकी जानकारी दी गई है।

Trending Videos
गांव शेखूपुर झकड़ी निवासी बोबी शर्मा हसनपुर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी की कार चलाते हैं। बोबी शर्मा ने बताया कि रविवार देरशाम उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को दूर का रिश्तेदार बताया। कहा कि किसी से ऑनलाइन पैसे मंगाने थे हमारे पर आ नहीं रहे हैं, इसलिए तुम्हारे नंबर पर भिजवा दिए है। मोबाइल पर टांजेक्शन का फर्जी संदेश भी भेजकर विश्वास दिलाया। इसके बाद बोबी शर्मा ने जो नंबर जालसाजों ने बताया उस पर 18 हजार रुपये भेज दिए। कुछ समय बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साइबर टीम को इसकी जानकारी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन