सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   UP: Bus devotees going from Amroha to Vaishno Devi crashes in Jammu, one dead, 20 injured

UP: अमरोहा से वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस जम्मू में दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की माैत, 20 से अधिक घायल

अमर उजाला नेटवर्क, हसनपुर (अमरोहा) Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 21 Aug 2025 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार

हसनपुर से वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस जम्मू में हादसे का शिकार हो गई। इसमें एक युवक की माैत जबकि बीस से अधिक लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है।

UP: Bus devotees going from Amroha to Vaishno Devi crashes in Jammu, one dead, 20 injured
जम्मू में बस हादसा। हसनपुर के युवक की माैत - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं की बस जम्मू में भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। बस के पलट जाने से रुखालू निवासी इकबाल सिंह (30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

loader
Trending Videos


यह हादसा बुधवार की रात करीब 2:35 बजे जम्मू के लखनपुर बॉर्डर के पास बस के चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू के श्रद्धालु 18 अगस्त को गांव से बस में सवार होकर वैष्णो देवी के लिए निकले थे। बस शिवखोड़ी मंदिर जाने के लिए आगे बढ़ रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस बीच लखनपुर बॉर्डर से कुछ दूरी पर चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे सूखी पड़ी नहर में जा गिरी। बस के पलटते ही अंदर बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। इस दुर्घटना में बस में सवार इकबाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

भगवान सहाय, पूनम, पुष्पेंद्र, कलुआ, अशोक, ओमपाल, रामवती, कौशल, शोभाराम, पुष्पा, और जयपाल सहित 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि रुखालू के श्रद्धालुओं की बस जम्मू में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed