{"_id":"697bafc9ee65fc6b1c095c09","slug":"village-heads-brother-in-law-dies-in-highway-accident-one-injured-jpnagar-news-c-284-1-smbd1015-156527-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: हाईवेे पर हादसे में ग्राम प्रधान के जेठ की मौत, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: हाईवेे पर हादसे में ग्राम प्रधान के जेठ की मौत, एक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गजरौला। हाईवे पर मोहम्मदाबाद गांव के सामने ई-रिक्शा को टक्कर मारकर कार क्षतिग्रस्त होने के साथ ही पलट गई। ई-रिक्शा पलट गया। उसमें सवार खुंगावली की ग्राम प्रधान के जेठ पूरन सिंह (65) की माैत हो गई, जबकि उनके साथ में युवक घायल हो गया।
प्रधान के जेठ व युवक ई-रिक्शा में गोभी लादकर गढ़मुक्तेश्वर मंडी ले जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर एकत्र लोगों ने उनको निकाला। निजी अस्पताल में ले गए। पूरन को मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव खुंगावली निवासी धनवती ग्राम प्रधान हैं। उनके पति राजेश सिंह ने बताया कि उनके तहेरे भाई पूरन सिंह ने गोभी की फसल उगाई। जिसे बेचने के लिए वह बृहस्पतिवार सुबह 6 बजेे ई-रिक्शा में लादकर हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित सब्जी मंडी ले जा रहे थे। उनके साथ गांव का युवक हरकेश भी था। ई-रिक्शा मोेहम्मदाबाद के सामने पहुंची थी। राजेेश का आरोेप है कि पीछे से तेज रफ्तार कार आई। जिसके चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। पूरन व हरकेश उसके नीचे दब गए। कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद लोग दौड़ पड़े।
उन्होंने ई-रिक्शा के नीचे दब रहे पूरन व हरकेश को बाहर निकाला। तुरंत निकट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर पूरन को मृत घोषित कर दिया। उधर कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन उसका चालक समेत तीन लोग सकुशल बच गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने हादसे का शिकार वाहनों को कब्जे में लिया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हादसे में ग्राम प्रधान के जेठ की मौत का मामला सामने आया है। कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैै। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
प्रधान के जेठ व युवक ई-रिक्शा में गोभी लादकर गढ़मुक्तेश्वर मंडी ले जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर एकत्र लोगों ने उनको निकाला। निजी अस्पताल में ले गए। पूरन को मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव खुंगावली निवासी धनवती ग्राम प्रधान हैं। उनके पति राजेश सिंह ने बताया कि उनके तहेरे भाई पूरन सिंह ने गोभी की फसल उगाई। जिसे बेचने के लिए वह बृहस्पतिवार सुबह 6 बजेे ई-रिक्शा में लादकर हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित सब्जी मंडी ले जा रहे थे। उनके साथ गांव का युवक हरकेश भी था। ई-रिक्शा मोेहम्मदाबाद के सामने पहुंची थी। राजेेश का आरोेप है कि पीछे से तेज रफ्तार कार आई। जिसके चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। पूरन व हरकेश उसके नीचे दब गए। कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद लोग दौड़ पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने ई-रिक्शा के नीचे दब रहे पूरन व हरकेश को बाहर निकाला। तुरंत निकट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर पूरन को मृत घोषित कर दिया। उधर कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन उसका चालक समेत तीन लोग सकुशल बच गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने हादसे का शिकार वाहनों को कब्जे में लिया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हादसे में ग्राम प्रधान के जेठ की मौत का मामला सामने आया है। कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैै। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
