सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Construction of the road for the new bridge on the canal has begun, operations will begin next week

Auraiya News: नहर पर नए पुल की सड़क बननी शुरू, अगले सप्ताह शुरू होगा संचालन

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
Construction of the road for the new bridge on the canal has begun, operations will begin next week
loader
Trending Videos
औरैया/दिबियापुर। बिलरायां-पनवाड़ी राजमार्ग पर दिबियापुर स्थित 165 वर्ष पुराने जर्जर नहर पुल के पास ही नया पुल बनकर तैयार हो गया है। अब नए पुल की सड़क बननी शुरू हो गई है । पुल को जोड़ने वाली सर्विस रोड का काम भी अंतिम चरण में है। अब नए पुल से अगले सप्ताह से आवाजाही शुरू हो जाएगी। इससे पुराने पुल का भार कम होगा। बड़े और भारी वाहनों को बाईपास से चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।
Trending Videos

दरअसल औरेया को कन्नौज से जोड़ने वाले बिलरायां-पनवाड़ी राजमार्ग पर दिबियापुर कस्बा में नहर के ऊपर पर अंग्रेजों के जमाने का पुल है। नहर विभाग की देखरेख में संचालित होने वाला यह पुल को कमजोर होता देखकर उसके ठीक पास में ही नया पुल बनाया गया है। लंबे इंतजार के बाद उस पुल का निर्माण पिछले दिनों पूरा हो गया है। पुल से आवागमन के लिए दोनों छोर पर एप्रोच मार्ग भी बनने लगा है। बुधवार से इस पर काम शुरू हो गया है। सहायल रोड से शुरू होने वाली सड़क पर डामरीकरण कर दिया गया। पानी की चक्की की तरफ से जाने वाली सड़क का डामरीकरण होते ही एक सप्ताह के अंदर नए पुल का शुभारंभ हो जाएगा। हालांकि नए पुल के शुभारंभ से ही उस पर हल्के वाहन निकलने लगे हैं। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता एसके तिवारी ने बताया कि बुधवार को निर्माणधीन नए पुल की बनी सड़क का डामरीकरण शुरू गया है। एक सप्ताह के अंदर नए पुल का शुभारंभ हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


इनसेट
भारी वाहनों की कम होगी दौड़, कन्नौज जाना होगा आसान
नहर पर नए पुल बनने से सबसे ज्यादा फायदा इस रूट से गुजरने वाले भारी वाहनों को होगा। औरैया को कन्नौज जोड़ने वाले रास्ते के बीच में इस पुल से आवागमन आसान हो जाएगा। नया पुल बनने से पहले नहर विभाग ने पुराने पुल के दोनों छोर पर पिछले साल जुलाई में लोहे का एंगल लगाकर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा रखी थी। इससे औरैया से कन्नौज के बीच चलने वाली बसों और दूसरे भारी वाहनाें को पाता या कंचौसी के करीब से होकर 10 किलोमीटर से ज्यादा का चक्कर लगाना होता था।



इनसेट
एक साल पहले मिली थी मंजूरी, छह माह पहले शुरू हुआ था काम
पुल की हालत जर्जर होती देखकर पिछले साल जुलाई माह में आवागमन रोककर निर्माण की मांग की गई थी। उत्तर प्रदेश शासन की विशेष सचिव की ओर से प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को भेजे गए पत्र में दिबियापुर के बिलरायां-पनवाड़ी राजमार्ग पर लघु सेतु निर्माण में 3.22 करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव भेजा गया था। इसी के तहत 2.58 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी मिली थी। छह माह पहले नया पुल बनाने का काम शुरू हुआ था। 26 फरवरी को नहर पुल के बने खंभों के ऊपर लोहे के सरिया के जाल में लेंटर मशीन से कंक्रीट डालने के एक डेढ़ माह बाद लेंटर खोल दिया गया था।


इनसेट
जाम से निजात के लिए बनेगी पुलिया
इस रास्ते पर लगने वाले जाम की निजात के लिए दो पुलियों का भी निर्माण होगा। इसमें सहायल रोड की पुलिया का काम शुरू भी गया है। पुलियों का निर्माण एक माह में शुरू होने की संभावना है। हालांकि नए बने पुल पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed