{"_id":"69404bc82ed1be98a602f724","slug":"75-of-hotel-rooms-booked-for-the-new-year-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-139585-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: होटलों में नए वर्ष के लिए 75 फीसदी कमरे बुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: होटलों में नए वर्ष के लिए 75 फीसदी कमरे बुक
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के बाद से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। अब नववर्ष में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसकी पुष्टि इस बात से हो रही है कि 31 दिसंबर से दो जनवरी के लिए रामनगरी के अधिकांश होटलों के 75 फीसदी कमरे बुक हो चुके हैं।
सबकी यह कामना रहती है कि नए साल के पहले दिन प्रभु के दर्शन मिल जाएं। वैष्णों देवी, खाटू श्याम, उज्जैन, काशी विश्वनाथ, मथुरा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर अपनी आस्था निवेदित करते हैं। इस बार नववर्ष पर ही राम मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव भी मनाने की तैयारी हो रही है। इस उत्सव में कई नामी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। यह उत्सव 29 दिसंबर से दो जनवरी तक होगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दौरान श्रद्धालुओं का रेला उमड़ सकता है।
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि इस साल नववर्ष के पहले दिन दो लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई थी। ऐसे में एक जनवरी को भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको लेकर पुलिस व प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
Trending Videos
सबकी यह कामना रहती है कि नए साल के पहले दिन प्रभु के दर्शन मिल जाएं। वैष्णों देवी, खाटू श्याम, उज्जैन, काशी विश्वनाथ, मथुरा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर अपनी आस्था निवेदित करते हैं। इस बार नववर्ष पर ही राम मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव भी मनाने की तैयारी हो रही है। इस उत्सव में कई नामी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। यह उत्सव 29 दिसंबर से दो जनवरी तक होगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दौरान श्रद्धालुओं का रेला उमड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि इस साल नववर्ष के पहले दिन दो लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई थी। ऐसे में एक जनवरी को भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको लेकर पुलिस व प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
