{"_id":"697ba25a11521984bc064079","slug":"anganwadi-united-front-protested-for-increase-in-honorarium-ayodhya-news-c-97-1-slko1023-142109-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: मानदेय बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: मानदेय बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन
विरोध दर्ज करातीं आनबाड़ी कार्यकर्ता।
विज्ञापन
अयोध्या। आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर बृहस्पतिवार को जनपद की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर प्रेस क्लब में एकत्र होकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि वे अत्यंत कम मानदेय पर कार्य कर रही हैं, जिससे परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। सरकार की ओर से वर्षों पहले दिए गए मोबाइल फोन अब खराब हो चुके हैं। न तो नए फोन मिल रहे हैं न ही रिचार्ज की कोई व्यवस्था है।
इसके बावजूद विभाग की ओर से पोषण ट्रैकर, एसआईआर सहित कई जटिल कार्य जबरन कराए जा रहे हैं। भर्ती के समय मांगी गई शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 व 10 थी, जबकि अब उनसे उच्च शैक्षणिक स्तर के कार्य कराए जा रहे हैं। कार्य न करने पर सेवा समाप्ति व मानदेय रोकने की धमकी भी दी जाती है। जिला संरक्षक रणवीर सिंह गुड्डू ने कहा कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं की समस्याएं लगातार नजरअंदाज की जा रही हैं। जिला अध्यक्ष सरोज सिंह ने कहा कि पहले मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाएं, उसके बाद ही पोषण ट्रैकर व अन्य कार्य लिए जाएं। मांगें न माने जाने पर संघ कार्य बहिष्कार और आंदोलन करेगा। कार्यक्रम में मिथिलेश सिंह, गीता यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं मिला मोबाइल
जिला महामंत्री निर्मला मिश्रा ने बताया कि सितंबर 2025 में मुख्यमंत्री की ओर से मानदेय बढ़ाने और उच्च गुणवत्ता का मोबाइल देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ है, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो वे लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगी।
Trending Videos
इसके बावजूद विभाग की ओर से पोषण ट्रैकर, एसआईआर सहित कई जटिल कार्य जबरन कराए जा रहे हैं। भर्ती के समय मांगी गई शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 व 10 थी, जबकि अब उनसे उच्च शैक्षणिक स्तर के कार्य कराए जा रहे हैं। कार्य न करने पर सेवा समाप्ति व मानदेय रोकने की धमकी भी दी जाती है। जिला संरक्षक रणवीर सिंह गुड्डू ने कहा कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं की समस्याएं लगातार नजरअंदाज की जा रही हैं। जिला अध्यक्ष सरोज सिंह ने कहा कि पहले मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाएं, उसके बाद ही पोषण ट्रैकर व अन्य कार्य लिए जाएं। मांगें न माने जाने पर संघ कार्य बहिष्कार और आंदोलन करेगा। कार्यक्रम में मिथिलेश सिंह, गीता यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं मिला मोबाइल
जिला महामंत्री निर्मला मिश्रा ने बताया कि सितंबर 2025 में मुख्यमंत्री की ओर से मानदेय बढ़ाने और उच्च गुणवत्ता का मोबाइल देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ है, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो वे लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगी।
