{"_id":"69613d100050f9122e01e470","slug":"anger-erupts-over-permanent-railings-on-rampath-work-halted-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-140864-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: रामपथ पर स्थायी रेलिंग लगाने पर फूटा गुस्सा, रोका गया काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: रामपथ पर स्थायी रेलिंग लगाने पर फूटा गुस्सा, रोका गया काम
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:08 PM IST
विज्ञापन
19- राम पथ पर रेलिंग लगाने के विरोध में जुटे व्यापारी और प्रशासन से बात करते नगर विधायक-संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। रामपथ के डिवाइडर पर स्थायी रेलिंग लगाने को लेकर अयोध्या धाम के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। शुक्रवार की दोपहर अंगद टीला निकास मार्ग के सामने रामपथ के डिवाइडर पर जैसे ही स्थायी रेलिंग लगाने का काम शुरू किया गया, व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया।
इससे पहले मंगलवार रात भी रेलिंग लगाने का विरोध व्यापारियों ने किया था, जिसके बाद काम रोक दिया गया था। शुक्रवार को एक बार फिर जैसे ही काम शुरू हुआ बड़ी संख्या में व्यापारी अंगद टीला निकास मार्ग के सामने रामपथ पर एकत्र हो गए और विरोध दर्ज कराया। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी मौके पर पहुंचे और रेलिंग लगाने के फायदे व्यापारियों को गिनाए लेकिन व्यापारी नहीं माने, काम रोकने पर अड़े रहे। व्यापारियों ने मामले की सूचना नगर विधायक को दी। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मौके पर पहुंचे और गहरी नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विकास प्राधिकरण व प्रशासन ने महापौर की मौजूदगी में बैठक कर रेलिंग लगाने का निर्णय लिया। स्थानीय विधायक होने के बावजूद उन्हें बैठक में नहीं बुलाया गया न ही योजना की कोई जानकारी दी गई। इस बीच महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे तो विधायक ने बिना उन्हें बताए रेलिंग लगाने का निर्णय लिए जाने पर नाराजगी जताई। इस पर महापौर ने कहा कि बैठक में केवल चर्चा हुई थी, योजना को अंतिम रूप नहीं दिया गया था।
प्रभारी मंत्री को दी मामले की जानकारी
नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह सर्किट हाऊस में चल रही समीक्षा बैठक में मौजूद थे। व्यापारियों ने उन्हें फोन कर रेलिंग लगाने की जानकारी दी। उन्होंने बैठक कर रहे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही को भी पूरे मामले से अवगत कराया है। प्रभारी मंत्री ने भी आश्वस्त किया है कि आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखकर किसी भी योजना का क्रियान्यवन किया जाए।
बैठक के बाद लिया जाएगा निर्णय
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने काम रुकवा दिया है। जिलाधिकारी को भी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने भी आश्वस्त किया है कि कुछ गलत नहीं होगा। डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर फिर निर्णय लिया जाएगा। व्यापारियों, स्थानीय निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जाएगी। अयोध्याधाम के व्यापारी हमेशा शासन-प्रशासन के साथ खड़े रहते हैं।
व्यापारी बोले-रेलिंग लगने से दो भागों में बंट जाएगी अयोध्या
व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने बताया कि रामपथ पर स्थायी रेलिंग लगाने से अयोध्या दो भागों में बंट जाएगी। एक छोर से दूसरे छोर तक लोग नहीं जा पाएंगे। प्रशासन 16 फीट पर एक कट बनाने की बात कर रहा है, लेकिन अब तक जो रेलिंग लगाई गई है, वहां कोई कट नहीं बनाया गया। इससे भीड़ का दबाव बढ़ेगा। नंदलाल गुप्ता ने कहा कि स्थायी रेलिंग लगाना उचित नहीं है, इससे भीड़ बढ़ने पर समस्या होगी। साथ ही व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित होगा। अचल गुप्ता ने रेलिंग लगाने का विरोध करते हुए कहा कि फुटपाथ पर पहले से रेलिंग लगाई गई है, अब डिवाइडर पर रेलिंग लगाकर अयोध्या को दो भागों में बांटा जा रहा है। एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी, कारोबार प्रभावित होगा।
Trending Videos
इससे पहले मंगलवार रात भी रेलिंग लगाने का विरोध व्यापारियों ने किया था, जिसके बाद काम रोक दिया गया था। शुक्रवार को एक बार फिर जैसे ही काम शुरू हुआ बड़ी संख्या में व्यापारी अंगद टीला निकास मार्ग के सामने रामपथ पर एकत्र हो गए और विरोध दर्ज कराया। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी मौके पर पहुंचे और रेलिंग लगाने के फायदे व्यापारियों को गिनाए लेकिन व्यापारी नहीं माने, काम रोकने पर अड़े रहे। व्यापारियों ने मामले की सूचना नगर विधायक को दी। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मौके पर पहुंचे और गहरी नाराजगी जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विकास प्राधिकरण व प्रशासन ने महापौर की मौजूदगी में बैठक कर रेलिंग लगाने का निर्णय लिया। स्थानीय विधायक होने के बावजूद उन्हें बैठक में नहीं बुलाया गया न ही योजना की कोई जानकारी दी गई। इस बीच महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे तो विधायक ने बिना उन्हें बताए रेलिंग लगाने का निर्णय लिए जाने पर नाराजगी जताई। इस पर महापौर ने कहा कि बैठक में केवल चर्चा हुई थी, योजना को अंतिम रूप नहीं दिया गया था।
प्रभारी मंत्री को दी मामले की जानकारी
नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह सर्किट हाऊस में चल रही समीक्षा बैठक में मौजूद थे। व्यापारियों ने उन्हें फोन कर रेलिंग लगाने की जानकारी दी। उन्होंने बैठक कर रहे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही को भी पूरे मामले से अवगत कराया है। प्रभारी मंत्री ने भी आश्वस्त किया है कि आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखकर किसी भी योजना का क्रियान्यवन किया जाए।
बैठक के बाद लिया जाएगा निर्णय
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने काम रुकवा दिया है। जिलाधिकारी को भी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने भी आश्वस्त किया है कि कुछ गलत नहीं होगा। डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर फिर निर्णय लिया जाएगा। व्यापारियों, स्थानीय निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जाएगी। अयोध्याधाम के व्यापारी हमेशा शासन-प्रशासन के साथ खड़े रहते हैं।
व्यापारी बोले-रेलिंग लगने से दो भागों में बंट जाएगी अयोध्या
व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने बताया कि रामपथ पर स्थायी रेलिंग लगाने से अयोध्या दो भागों में बंट जाएगी। एक छोर से दूसरे छोर तक लोग नहीं जा पाएंगे। प्रशासन 16 फीट पर एक कट बनाने की बात कर रहा है, लेकिन अब तक जो रेलिंग लगाई गई है, वहां कोई कट नहीं बनाया गया। इससे भीड़ का दबाव बढ़ेगा। नंदलाल गुप्ता ने कहा कि स्थायी रेलिंग लगाना उचित नहीं है, इससे भीड़ बढ़ने पर समस्या होगी। साथ ही व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित होगा। अचल गुप्ता ने रेलिंग लगाने का विरोध करते हुए कहा कि फुटपाथ पर पहले से रेलिंग लगाई गई है, अब डिवाइडर पर रेलिंग लगाकर अयोध्या को दो भागों में बांटा जा रहा है। एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी, कारोबार प्रभावित होगा।

19- राम पथ पर रेलिंग लगाने के विरोध में जुटे व्यापारी और प्रशासन से बात करते नगर विधायक-संवाद

19- राम पथ पर रेलिंग लगाने के विरोध में जुटे व्यापारी और प्रशासन से बात करते नगर विधायक-संवाद