{"_id":"68efd7306a0654b3f9095e10","slug":"bjp-mla-on-protest-against-the-administration-ayodhya-news-c-97-1-lu11030-136727-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: प्रशासन के खिलाफ धरने पर भाजपा विधायक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: प्रशासन के खिलाफ धरने पर भाजपा विधायक
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 15 Oct 2025 10:47 PM IST
विज्ञापन

28- धरने पर बैठे विधायक और कोरी समाज के लोग - संवाद
विज्ञापन
प्रशासन के खिलाफ धरने पर भाजपा विधायक
छह लोगों के खिलाफ लकड़ी चोरी का केस दर्ज करने कर भड़के भाजपा कार्यकर्ता
बाबा बाजार। भाजपा विधायक रामचंद्र यादव बुधवार को प्रशासन के खिलाफ नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए । मामला छह लोगों पर झलकारी बाई जयंती की तैयारी के दौरान सफाई करते समय पेड़ काटने पर मुकदमा दर्ज करने का है। केस नगर पंचायत के ईओ निखलेश मिश्र ने पांच अक्तूबर को दर्ज कराया था। धरना देर शाम तक जारी रहा।
22 नवंबर को झलकारी बाई जयंती का आयोजन होना है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की तैयारी के लिए नगर पंचायत कार्यालय के आसपास सफाई चल रही थी। इस दौरान वहां लगे एक पेड़ को काट दिया गया था। इसकी तहरीर नगर पंचायत के ईओ ने बाबा बाजार थाने में दी थी। सूत्रों के मुताबिक इस मामले की शिकायत पहले ही विधायक, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की थी। इसके बावजूद एफआईआर दर्ज होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से मुकदमा वापस लेने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
धरने में विधायक के साथ कामाख्या धाम नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल, भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी, राकेश तिवारी व मंडल के कोरी समाज के नंदलाल कोरी, रतिपाल कोरी, जमुना प्रसाद कोरी,राहुल कोरी,भरत लाल कोरी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। शाम को सीओ आशीष निगम मौके पर पहुंचे और विधायक से धरना खत्म करने को कहा, लेकिन विधायक का कहना है कि जब तक मामले का निस्तारण नहीं हो जाता वह धरने पर रहेंगे। उधर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि ईओ निखिलेश मिश्र की तहरीर पर अहमद, आबिद, लाल बहादुर, रामरूप, सियाराम, नवमी लाल सहित छह लोगों के खिलाफ लकड़ी चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना चल रही है।

Trending Videos
छह लोगों के खिलाफ लकड़ी चोरी का केस दर्ज करने कर भड़के भाजपा कार्यकर्ता
बाबा बाजार। भाजपा विधायक रामचंद्र यादव बुधवार को प्रशासन के खिलाफ नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए । मामला छह लोगों पर झलकारी बाई जयंती की तैयारी के दौरान सफाई करते समय पेड़ काटने पर मुकदमा दर्ज करने का है। केस नगर पंचायत के ईओ निखलेश मिश्र ने पांच अक्तूबर को दर्ज कराया था। धरना देर शाम तक जारी रहा।
22 नवंबर को झलकारी बाई जयंती का आयोजन होना है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की तैयारी के लिए नगर पंचायत कार्यालय के आसपास सफाई चल रही थी। इस दौरान वहां लगे एक पेड़ को काट दिया गया था। इसकी तहरीर नगर पंचायत के ईओ ने बाबा बाजार थाने में दी थी। सूत्रों के मुताबिक इस मामले की शिकायत पहले ही विधायक, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की थी। इसके बावजूद एफआईआर दर्ज होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से मुकदमा वापस लेने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
धरने में विधायक के साथ कामाख्या धाम नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल, भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी, राकेश तिवारी व मंडल के कोरी समाज के नंदलाल कोरी, रतिपाल कोरी, जमुना प्रसाद कोरी,राहुल कोरी,भरत लाल कोरी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। शाम को सीओ आशीष निगम मौके पर पहुंचे और विधायक से धरना खत्म करने को कहा, लेकिन विधायक का कहना है कि जब तक मामले का निस्तारण नहीं हो जाता वह धरने पर रहेंगे। उधर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि ईओ निखिलेश मिश्र की तहरीर पर अहमद, आबिद, लाल बहादुर, रामरूप, सियाराम, नवमी लाल सहित छह लोगों के खिलाफ लकड़ी चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना चल रही है।