{"_id":"68efc956009470bfd00ebd36","slug":"teams-from-varanasi-moradabad-and-gorakhpur-divisions-became-winners-ayodhya-news-c-97-1-slko1023-136713-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: वाराणसी, मुरादाबाद व गोरखपुर मंडल की टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: वाराणसी, मुरादाबाद व गोरखपुर मंडल की टीम बनी विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 15 Oct 2025 09:48 PM IST
विज्ञापन

50-डाभासेमर स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में मौजूद खिलाड़ी
विज्ञापन
अयोध्या। डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय समन्वय सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को हुए रोमांचक मुकाबलों में वाराणसी, मुरादाबाद व गोरखपुर मंडल की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में पहला मैच वाराणसी व आजमगढ़ मंडल के बीच खेला गया, जिसमें वाराणसी ने 3-2 गोल किया। इसमें वाराणसी की ओर से इंद्रदेव, शनि व संतोष ने एक-एक गोल किया। दूसरा मुकाबला मुरादाबाद और झांसी के बीच हुआ। इसमें मुरादाबाद ने 3-0 से जीत हासिल की। इसमें मुरादाबाद की ओर से अमन मलिक, मो. शादाब व अमन ने एक-एक गोल किया।
तीसरा मैच आजमगढ़ व गोरखपुर मंडल के मध्य हुआ। इसमें गोरखपुर ने आजमगढ़ को 5-3 से हराया। इसमें गोरखपुर की ओर से आदित्य ने दो गोल, रघुवीर, सरफुद्दीन व अभिषेक ने एक-एक गोल किया। प्रतियोगिता में 18 मंडल की टीम प्रतिभाग कर रही है , जबकि फाइनल मैच 17 अक्तूबर को निर्धारित है। इसमें विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी शकील अहमद, विवेक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Trending Videos
प्रतियोगिता में पहला मैच वाराणसी व आजमगढ़ मंडल के बीच खेला गया, जिसमें वाराणसी ने 3-2 गोल किया। इसमें वाराणसी की ओर से इंद्रदेव, शनि व संतोष ने एक-एक गोल किया। दूसरा मुकाबला मुरादाबाद और झांसी के बीच हुआ। इसमें मुरादाबाद ने 3-0 से जीत हासिल की। इसमें मुरादाबाद की ओर से अमन मलिक, मो. शादाब व अमन ने एक-एक गोल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरा मैच आजमगढ़ व गोरखपुर मंडल के मध्य हुआ। इसमें गोरखपुर ने आजमगढ़ को 5-3 से हराया। इसमें गोरखपुर की ओर से आदित्य ने दो गोल, रघुवीर, सरफुद्दीन व अभिषेक ने एक-एक गोल किया। प्रतियोगिता में 18 मंडल की टीम प्रतिभाग कर रही है , जबकि फाइनल मैच 17 अक्तूबर को निर्धारित है। इसमें विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी शकील अहमद, विवेक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
50-डाभासेमर स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में मौजूद खिलाड़ी