{"_id":"68efc2f32c66fa75dc0cd44f","slug":"the-discovery-of-the-skeleton-of-an-elderly-man-who-had-gone-missing-a-month-and-a-half-ago-has-caused-a-stir-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-136724-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: डेढ़ माह पहले लापता वृद्ध का कंकाल मिलने से हलचल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: डेढ़ माह पहले लापता वृद्ध का कंकाल मिलने से हलचल
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 15 Oct 2025 09:21 PM IST
विज्ञापन

22-बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के वहीउद्दीनपुर गांव में कंकाल मिलने के बाद जांच करती पुलिस।-संवाद
विज्ञापन
बीकापुर। क्षेत्र के वहीउद्दीनपुर गांव में डेढ़ माह पूर्व लापता हुए वृद्ध रामकिशोर चौहान (60) के शव का कंकाल बुधवार दोपहर गांव के पास धान के खेत में मिलने से हलचल मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कपड़ों से उनके परिजनों ने शिनाख्त की। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक के बड़े बेटे शत्रुघ्न ने बताया कि उनके पिता रामकिशोर चौहान दिमागी रूप से बीमार चल रहे थे। एक सितंबर को घर से हंसिया लेकर पशुओं के लिए चारा लेने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। कई दिन तक तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं लगा तो गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
मंगलवार की दोपहर गांव के पास स्थित खेत में धान काटने गए लोगों ने गांव निवासी राजेश मिश्रा के खेत में कंकाल देखकर सूचना दी। किसी जहरीले जंतु के काटने या अन्य कारणों से मौत की आशंका जताई जा रही है। प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि मृतक का परिवार बहुत गरीब है। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे हैं। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आशंका है कि वह किन्हीं कारणों से धान के खेत में गिरकर अचेत होने के बाद उनकी मौत हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी।

Trending Videos
मृतक के बड़े बेटे शत्रुघ्न ने बताया कि उनके पिता रामकिशोर चौहान दिमागी रूप से बीमार चल रहे थे। एक सितंबर को घर से हंसिया लेकर पशुओं के लिए चारा लेने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। कई दिन तक तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं लगा तो गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार की दोपहर गांव के पास स्थित खेत में धान काटने गए लोगों ने गांव निवासी राजेश मिश्रा के खेत में कंकाल देखकर सूचना दी। किसी जहरीले जंतु के काटने या अन्य कारणों से मौत की आशंका जताई जा रही है। प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि मृतक का परिवार बहुत गरीब है। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे हैं। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आशंका है कि वह किन्हीं कारणों से धान के खेत में गिरकर अचेत होने के बाद उनकी मौत हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी।