{"_id":"6974ecebbc760acaa8017b52","slug":"district-on-alert-for-republic-day-checking-drive-underway-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-141825-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: गणतंत्र दिवस के लिए जिले में अलर्ट, चला चेकिंग अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: गणतंत्र दिवस के लिए जिले में अलर्ट, चला चेकिंग अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:31 PM IST
विज्ञापन
21-गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग करते सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी व अन्य।-पुलिस
विज्ञापन
अयोध्या। गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को पुलिस ने जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन, रोडवेज समेत कई सार्वजनिक स्थलों पर जांच करके संदिग्धों से पूछताछ की गई।
सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस टीम शनिवार की शाम लगभग चार बजे रेलवे स्टेशन गई। यहां मेटल डिटेक्टर से संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की चेकिंग की। यात्रियों को किसी संदिग्ध वस्तु की सूचना देने के निर्देश दिए गए। अलग-अलग प्लेटफार्म पर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी समर सिंह व अन्य मौजूद रहे।
इसके बाद शहर के उदया चौराहा, रिकाबगंज, सिविल लाइन आदि इलाकों में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। कैंट क्षेत्र के सहादतगंज क्षेत्र में सघन चेकिंग कराई गई। इस दौरान वाहनों में लगी काली फिल्म उतारी गई। ट्रिपलिंग कर रहे वाहन चालकों का चालान किया गया। लोगों को नशे में वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर निगरानी बढ़ाई गई है। सभी थाना प्रभारियों को निरंतर भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। जुड़वां शहर की सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। आमजन से अपील है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की सूचना अविलंब पुलिस को दें। अराजकतत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस टीम शनिवार की शाम लगभग चार बजे रेलवे स्टेशन गई। यहां मेटल डिटेक्टर से संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की चेकिंग की। यात्रियों को किसी संदिग्ध वस्तु की सूचना देने के निर्देश दिए गए। अलग-अलग प्लेटफार्म पर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी समर सिंह व अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद शहर के उदया चौराहा, रिकाबगंज, सिविल लाइन आदि इलाकों में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। कैंट क्षेत्र के सहादतगंज क्षेत्र में सघन चेकिंग कराई गई। इस दौरान वाहनों में लगी काली फिल्म उतारी गई। ट्रिपलिंग कर रहे वाहन चालकों का चालान किया गया। लोगों को नशे में वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर निगरानी बढ़ाई गई है। सभी थाना प्रभारियों को निरंतर भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। जुड़वां शहर की सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। आमजन से अपील है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की सूचना अविलंब पुलिस को दें। अराजकतत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
