{"_id":"697500892ab45f97710e2631","slug":"priyanshu-qualifies-for-khelo-india-university-games-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1574516-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: प्रियांशु ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए किया क्वालीफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: प्रियांशु ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए किया क्वालीफाई
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ी प्रियांशु यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुश्ती की ग्रीको रोमन स्पर्धा के 77 किलोग्राम भार वर्ग में अंतिम आठ खिलाड़ियों में स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली में आयोजित ऑल इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती पुरुष प्रतियोगिता में प्रियांशु के शानदार प्रदर्शन पर कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास और कौशल को विकसित करके सफलता प्राप्त की जा सकती है। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं में कोई कमी नहीं होगी। क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह व सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने भी बधाई दी है।
इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसएस मिश्र, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी, पूर्व प्राचार्य प्रो. अभय सिंह, विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. जन्मेजय तिवारी, महामंत्री प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, प्रो. शैलेंद्र वर्मा, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. सीमा पांडेय व डॉ. त्रिलोकी यादव ने भी खुशी व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
Trending Videos
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली में आयोजित ऑल इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती पुरुष प्रतियोगिता में प्रियांशु के शानदार प्रदर्शन पर कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास और कौशल को विकसित करके सफलता प्राप्त की जा सकती है। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं में कोई कमी नहीं होगी। क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह व सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने भी बधाई दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसएस मिश्र, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी, पूर्व प्राचार्य प्रो. अभय सिंह, विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. जन्मेजय तिवारी, महामंत्री प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, प्रो. शैलेंद्र वर्मा, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. सीमा पांडेय व डॉ. त्रिलोकी यादव ने भी खुशी व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
