{"_id":"69750061e232432bc40dc9a1","slug":"saket-colleges-excellent-performance-first-in-all-three-disciplines-ayodhya-news-c-97-1-ayo1034-141816-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: साकेत महाविद्यालय का शानदार प्रदर्शन, तीनों विधाओं में प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: साकेत महाविद्यालय का शानदार प्रदर्शन, तीनों विधाओं में प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:54 PM IST
विज्ञापन
19 -गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय में मौजूद विजेता खिलाड़ी - कॉलेज
विज्ञापन
अयोध्या। गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय दर्शन नगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में साकेत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भाषण, नुक्कड़ नाटक और रील मेकिंग तीनों ही वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में दिव्या शुक्ला ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि रील मेकिंग प्रतियोगिता में मोनिका आर्या ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में स्मृति निषाद के नेतृत्व में अमन तिवारी, दिव्यांशी मौर्या और आदित्य नाथ पांडेय की टीम ने प्रभावशाली अभिनय कर प्रथम पुरस्कार जीता।
प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता 28 जनवरी को लखनऊ में आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थी अयोध्या मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर मंडल के नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार ने महाविद्यालय रोड सेफ्टी क्लब की संयोजिका डॉ. रीमा सोनकर तथा सदस्यों डॉ. सूरज प्रसाद, डॉ. अविनाश तिवारी और डॉ. विपिन सिंह के मार्गदर्शन की सराहना की।
Trending Videos
प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता 28 जनवरी को लखनऊ में आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थी अयोध्या मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर मंडल के नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार ने महाविद्यालय रोड सेफ्टी क्लब की संयोजिका डॉ. रीमा सोनकर तथा सदस्यों डॉ. सूरज प्रसाद, डॉ. अविनाश तिवारी और डॉ. विपिन सिंह के मार्गदर्शन की सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
