{"_id":"6974eaf1301b23e05b0298c3","slug":"form-a-team-to-resolve-revenue-related-matters-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-141812-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: टीम बनाकर करें राजस्व संबंधी मामलों का निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: टीम बनाकर करें राजस्व संबंधी मामलों का निस्तारण
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:23 PM IST
विज्ञापन
इनायतनगर थाने में आयोजित समाधान दिवस में सुनवाई करते एसडीएम।-संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। जिले के सभी पुलिस थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान अधिकारियों ने टीम बनाकर राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। हालांकि, पुलिस संबंधी इक्का-दुक्का शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका।
मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार सर्किल के तीनों थानों इनायतनगर, खंडासा व कुमारगंज में 26 मामले सामने आए। इनमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। थाना इनायतनगर में एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार व सीओ अजय कुमार सिंह ने सुनवाई की। यहां क्षेत्र के 10 लोगों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें मात्र एक शिकायत का निस्तारण हो सका। चांदपुर गांव निवासी राम मगन व दुबरी ने बताया कि उनकी जमीन पर गांव के धमसादीन निर्माण कर रहे हैं। एसडीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम से प्रकरण की जांच कर निस्तारण का निर्देश दिया। आदिलपुर पूरे सुकई गांव की गीता ने बताया कि उनका मकान व सहन खाते की भूमि में बना है। विपक्षी राम सुभावन व समरजीत उनकी जमीन पर कूड़ा फेंकते हैं। मना करने पर झगड़ा करने लगते हैं ।
थाना कुमारगंज में प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा ने सुनवाई की। यहां सात शिकायतें आईं, जिनमें एक का निस्तारण कराया गया। थाना खंडासा में नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय ने थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनकर के साथ सुनवाई की। यहां नौ मामले दर्ज किए गए। मौके पर एक शिकायत का निस्तारण हुआ।
बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार बीकापुर कोतवाली में 19 शिकायतें आईं, जिनमें दो शिकायत पुलिस और 17 राजस्व व भूमि विवाद की थीं। इनमें चार मामले का मौके पर निस्तारण हुआ। क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी राम इकबाल मिश्रा ने बताया कि विपक्षी उनके घर के सामने नाली का पानी बहा रहे हैं, जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है। उनके घर से निकलने वाले रास्ते पर विपक्षी गोबर, ईंट, लकड़ी आदि रखकर अतिक्रमण किए हैं, जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही है। पहले भी उन्होंने शिकायती पत्र दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उप जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को जांच करके शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में कुछ समय के लिए उप जिलाधिकारी श्रेया और सीओ पीयूष पाल भी मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी ने भूमि विवाद और पैमाइश से संबंधित मामलों में संयुक्त टीम गठित करके निस्तारण का निर्देश दिया।
Trending Videos
मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार सर्किल के तीनों थानों इनायतनगर, खंडासा व कुमारगंज में 26 मामले सामने आए। इनमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। थाना इनायतनगर में एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार व सीओ अजय कुमार सिंह ने सुनवाई की। यहां क्षेत्र के 10 लोगों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें मात्र एक शिकायत का निस्तारण हो सका। चांदपुर गांव निवासी राम मगन व दुबरी ने बताया कि उनकी जमीन पर गांव के धमसादीन निर्माण कर रहे हैं। एसडीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम से प्रकरण की जांच कर निस्तारण का निर्देश दिया। आदिलपुर पूरे सुकई गांव की गीता ने बताया कि उनका मकान व सहन खाते की भूमि में बना है। विपक्षी राम सुभावन व समरजीत उनकी जमीन पर कूड़ा फेंकते हैं। मना करने पर झगड़ा करने लगते हैं ।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना कुमारगंज में प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा ने सुनवाई की। यहां सात शिकायतें आईं, जिनमें एक का निस्तारण कराया गया। थाना खंडासा में नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय ने थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनकर के साथ सुनवाई की। यहां नौ मामले दर्ज किए गए। मौके पर एक शिकायत का निस्तारण हुआ।
बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार बीकापुर कोतवाली में 19 शिकायतें आईं, जिनमें दो शिकायत पुलिस और 17 राजस्व व भूमि विवाद की थीं। इनमें चार मामले का मौके पर निस्तारण हुआ। क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी राम इकबाल मिश्रा ने बताया कि विपक्षी उनके घर के सामने नाली का पानी बहा रहे हैं, जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है। उनके घर से निकलने वाले रास्ते पर विपक्षी गोबर, ईंट, लकड़ी आदि रखकर अतिक्रमण किए हैं, जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही है। पहले भी उन्होंने शिकायती पत्र दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उप जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को जांच करके शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में कुछ समय के लिए उप जिलाधिकारी श्रेया और सीओ पीयूष पाल भी मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी ने भूमि विवाद और पैमाइश से संबंधित मामलों में संयुक्त टीम गठित करके निस्तारण का निर्देश दिया।
