{"_id":"694c086599ea581e2201da78","slug":"house-and-water-tax-payments-will-be-made-through-whatsapp-ayodhya-news-c-97-1-lu11030-140037-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: व्हाट्सएप के जरिए होगा गृह और जलकर का भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: व्हाट्सएप के जरिए होगा गृह और जलकर का भुगतान
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 24 Dec 2025 09:06 PM IST
विज्ञापन
37- महापौर ने नगर निगम में बुधवार को व्हाट्सएप के माध्यम से कर जमा करने की व्यवस्था की शुरुआत क
विज्ञापन
अयोध्या। नगर निगम ने अपनी प्रशासनिक व्यवस्था को डिजिटल व पारदर्शी बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप के माध्यम से गृह, जल और सीवर कर का बिल घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल पर ही मिल जाएगा। इसका भुगतान वह अपने मोबाइल पर आए लिंक के माध्यम से कर सकेंगे। इस सुविधा का शुभारंभ बुधवार को तिलक हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया।
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि यह सुविधा बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से शुरू की गई है। इसके तहत उपभोक्ताओं को कर से संबंधित सभी बिल सीधे उनके व्हाट्सएप पर मिल जाएगी। भुगतान करने के बाद तुरंत बिल की रसीद व्हाट्सएप पर ही मिल जाएगी। इससे कर वसूली में पारदर्शिता आएगी और किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता की संभावना नगण्य हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि अयोध्या नगर निगम लगातार नवाचारों की दिशा में कार्य कर रहा है। डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देकर आमजन को सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से यह व्यवस्था आम लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी। इससे नगर निगम के कर संग्रहण की प्रक्रिया अधिक प्रभावी बनेगी।
बताया कि पिछले वर्ष नगर निगम को गृहकर, जलकर और सीवर कर से 55 करोड़ 86 लाख रुपये की आय हुई थी। इस वर्ष इसे बढ़ाकर 60 करोड़ रुपये करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए निजी क्षेत्र को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
अपर नगर आयुक्त भारत भार्गव ने कहा कि इस नई व्यवस्था के शुरू होने से कर वसूली में आसान होगी। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र कुमार, पूर्व उपसभापति जयनारायण सिंह रिंकू, जनसंपर्क सूचना अधिकारी मुकेश पांडेय सहित कई पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे।
इनसेट -
27 व 28 दिसंबर को अयोध्या में होगा महापौर सम्मेलन
महापौर ने बताया कि 27 और 28 दिसंबर को दो दिवसीय महापौर सम्मेलन का आयोजन एक होटल में किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी 17 महापौर शामिल हाेंगे। इस दौरान सभी महापौर अयोध्या के विकास माॅडल, पार्किंग व्यवस्था, पार्कों के सुंदरीकरण, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था समेत विभिन्न नवाचारों का अवलोकन करेंगे। साथ ही अन्य नगर निगमों के महापौर अपने-अपने शहरों के नवाचारों की जानकारी भी साझा करेंगे, जिससे आपसी अनुभवों का आदान-प्रदान होगा।
इनसेट -
महापौर सम्मेलन के लिए 12 सदस्यीय समिति गठित
27 व 28 दिसंबर को होने वाले दो दिवसीय महापौर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए नगर निगम ने 12 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया है। समिति में पार्षद अनुज दास, विशाल पाल, संतोष सिंह, अनिल सिंह, विश्वजीत, विनय जायसवाल, मनीष यादव निखिल, राजकरन, अर्चना श्रीवास्तव, सुमन यादव, सलमान हैदर और बृजेंद्र सिंह को शामिल किया गया है। समिति में सलमान हैदर को मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Trending Videos
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि यह सुविधा बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से शुरू की गई है। इसके तहत उपभोक्ताओं को कर से संबंधित सभी बिल सीधे उनके व्हाट्सएप पर मिल जाएगी। भुगतान करने के बाद तुरंत बिल की रसीद व्हाट्सएप पर ही मिल जाएगी। इससे कर वसूली में पारदर्शिता आएगी और किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता की संभावना नगण्य हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि अयोध्या नगर निगम लगातार नवाचारों की दिशा में कार्य कर रहा है। डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देकर आमजन को सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से यह व्यवस्था आम लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी। इससे नगर निगम के कर संग्रहण की प्रक्रिया अधिक प्रभावी बनेगी।
बताया कि पिछले वर्ष नगर निगम को गृहकर, जलकर और सीवर कर से 55 करोड़ 86 लाख रुपये की आय हुई थी। इस वर्ष इसे बढ़ाकर 60 करोड़ रुपये करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए निजी क्षेत्र को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
अपर नगर आयुक्त भारत भार्गव ने कहा कि इस नई व्यवस्था के शुरू होने से कर वसूली में आसान होगी। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र कुमार, पूर्व उपसभापति जयनारायण सिंह रिंकू, जनसंपर्क सूचना अधिकारी मुकेश पांडेय सहित कई पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे।
इनसेट -
27 व 28 दिसंबर को अयोध्या में होगा महापौर सम्मेलन
महापौर ने बताया कि 27 और 28 दिसंबर को दो दिवसीय महापौर सम्मेलन का आयोजन एक होटल में किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी 17 महापौर शामिल हाेंगे। इस दौरान सभी महापौर अयोध्या के विकास माॅडल, पार्किंग व्यवस्था, पार्कों के सुंदरीकरण, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था समेत विभिन्न नवाचारों का अवलोकन करेंगे। साथ ही अन्य नगर निगमों के महापौर अपने-अपने शहरों के नवाचारों की जानकारी भी साझा करेंगे, जिससे आपसी अनुभवों का आदान-प्रदान होगा।
इनसेट -
महापौर सम्मेलन के लिए 12 सदस्यीय समिति गठित
27 व 28 दिसंबर को होने वाले दो दिवसीय महापौर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए नगर निगम ने 12 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया है। समिति में पार्षद अनुज दास, विशाल पाल, संतोष सिंह, अनिल सिंह, विश्वजीत, विनय जायसवाल, मनीष यादव निखिल, राजकरन, अर्चना श्रीवास्तव, सुमन यादव, सलमान हैदर और बृजेंद्र सिंह को शामिल किया गया है। समिति में सलमान हैदर को मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
