UP News: मनरेगा की हाजिरी में भारी गड़बड़ी, मस्टर रोल और ऑनलाइन अटेंडेंस की निगरानी पूरी तरह फेल
अयोध्या में मनरेगा की हाजिरी में भारी गड़बड़ी मिली है। मस्टर रोल में हेराफेरी के मामले सामने आ रहे हैं। मस्टर रोल और ऑनलाइन हाजिरी की निगरानी पूरी तरह फेल होते दिख रही है। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
विस्तार
रामनगरी अयोध्या में तारुन ब्लॉक में मनरेगा से चल रहे कच्चे कार्यों में मस्टर रोल और ऑनलाइन हाजिरी की निगरानी पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है। कई जगहों पर महिलाओं के नाम पर पुरुषों की फोटो और पुरुषों के नाम पर महिलाओं की फोटो अपलोड होने की शिकायतें मिली हैं।
एनएमएमएस (नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम) के माध्यम से पिछले बुधवार को ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों सहसीपुर और मनउपुर ग्राम पंचायत के 28 जनवरी को किए गए मनरेगा कार्य मजदूरी के मस्टर रोल की जांच की गई। इसमें कई गड़बड़ियां सामने आईं हैं। प्रभावी निगरानी नहीं होने से मस्टर रोल में हेराफेरी के मामले सामने आ रहे हैं।
सहसीपुर पंचायत में अनियमितता
सहसीपुर ग्राम पंचायत में 28 जनवरी को खंतावा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में मस्टर रोल संख्या 7452 में नौ मजदूर दर्ज हैं। इनमें चार पुरुष और पांच महिला मजदूर कार्यरत दिखाए गए हैं, लेकिन फोटो अपलोड में मात्र दो पुरुष और सात महिला मजदूर दिख रही हैं। जांच में यह भी पाया गया कि इसी मस्टर रोल की फोटो अन्य में भी लगभग एक जैसी अपलोड की गई है।
मनऊपुर पंचायत के मस्टर रोल में भी गड़बड़ी
ग्राम पंचायत मनऊपुर में 28 जनवरी को मस्टर रोल संख्या 7312 में पांच मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है। मस्टर रोल के अनुसार चार पुरुष और एक महिला कार्यरत हैं, लेकिन पोर्टल पर अपलोड की गई फोटो में दो पुरुष और तीन महिलाएं नजर आ रही हैं। इससे हाजिरी की सत्यता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बीडीओ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मनरेगा कार्यों में मस्टर रोल और ऑनलाइन हाजिरी की नियमित निगरानी की जाती है। यदि कहीं तकनीकी या मानवीय त्रुटि आती है तो उसे दुरुस्त कराया जाता है। संबंधित ग्राम पंचायतों से जानकारी ली जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर संबंधित दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी।
