सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   huge discrepancy in MGNREGA attendance in Ayodhya monitoring of muster roll and online attendance has failed

UP News: मनरेगा की हाजिरी में भारी गड़बड़ी, मस्टर रोल और ऑनलाइन अटेंडेंस की निगरानी पूरी तरह फेल

अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Sat, 31 Jan 2026 02:09 PM IST
विज्ञापन
सार

अयोध्या में मनरेगा की हाजिरी में भारी गड़बड़ी मिली है। मस्टर रोल में हेराफेरी के मामले सामने आ रहे हैं। मस्टर रोल और ऑनलाइन हाजिरी की निगरानी पूरी तरह फेल होते दिख रही है। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...

huge discrepancy in MGNREGA attendance in Ayodhya monitoring of muster roll and online attendance has failed
सहसीपुर ग्राम पंचायत में पोर्टल पर अपलोड मजदूरों के हाजिरी की फोटो। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रामनगरी अयोध्या में तारुन ब्लॉक में मनरेगा से चल रहे कच्चे कार्यों में मस्टर रोल और ऑनलाइन हाजिरी की निगरानी पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है। कई जगहों पर महिलाओं के नाम पर पुरुषों की फोटो और पुरुषों के नाम पर महिलाओं की फोटो अपलोड होने की शिकायतें मिली हैं।

Trending Videos


एनएमएमएस (नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम) के माध्यम से पिछले बुधवार को ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों सहसीपुर और मनउपुर ग्राम पंचायत के 28 जनवरी को किए गए मनरेगा कार्य मजदूरी के मस्टर रोल की जांच की गई। इसमें कई गड़बड़ियां सामने आईं हैं। प्रभावी निगरानी नहीं होने से मस्टर रोल में हेराफेरी के मामले सामने आ रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सहसीपुर पंचायत में अनियमितता

सहसीपुर ग्राम पंचायत में 28 जनवरी को खंतावा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में मस्टर रोल संख्या 7452 में नौ मजदूर दर्ज हैं। इनमें चार पुरुष और पांच महिला मजदूर कार्यरत दिखाए गए हैं, लेकिन फोटो अपलोड में मात्र दो पुरुष और सात महिला मजदूर दिख रही हैं। जांच में यह भी पाया गया कि इसी मस्टर रोल की फोटो अन्य में भी लगभग एक जैसी अपलोड की गई है।

मनऊपुर पंचायत के मस्टर रोल में भी गड़बड़ी

ग्राम पंचायत मनऊपुर में 28 जनवरी को मस्टर रोल संख्या 7312 में पांच मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है। मस्टर रोल के अनुसार चार पुरुष और एक महिला कार्यरत हैं, लेकिन पोर्टल पर अपलोड की गई फोटो में दो पुरुष और तीन महिलाएं नजर आ रही हैं। इससे हाजिरी की सत्यता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


बीडीओ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मनरेगा कार्यों में मस्टर रोल और ऑनलाइन हाजिरी की नियमित निगरानी की जाती है। यदि कहीं तकनीकी या मानवीय त्रुटि आती है तो उसे दुरुस्त कराया जाता है। संबंधित ग्राम पंचायतों से जानकारी ली जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर संबंधित दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed