{"_id":"6935a44889e815d393077883","slug":"lover-marries-married-woman-husband-congratulates-her-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-139151-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: विवाहिता से प्रेमी ने रचाई शादी, पति ने दी बधाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: विवाहिता से प्रेमी ने रचाई शादी, पति ने दी बधाई
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 07 Dec 2025 09:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। पूराकलंदर के बभनगवां गांव में विवाहिता से मिलने आए उसके प्रेमी को परिजनों ने बेड के नीचे से दबोच लिया। बाद में दोनों परिवारों की मध्यस्थता पर दुबई में बैठे पति ने दोनों की शादी की सहमति दी। इसके बाद दोनों ने परिजनों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज कर लिया।
बभनगवां निवासी एक युवक दुबई में रहता है और उसके पिता नागपुर में नौकरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी आठ और चार साल की दो बेटियों व सास के रहती थीं। गांव निवासी आलिम का उनकी पत्नी से प्रेम संबंध चल रहा था। शुक्रवार की रात वह विवाहिता से मिलने उसके घर में चला गया। इस बीच सुगबुगाहट होने पर उनकी सास ने बाहर से दरवाजा बंद करके ग्रामीणों को बुलवा लिया।
ग्रामीणों ने घर खोलकर विवाहिता के कमरे की तलाशी ली तो वह बेड के नीचे छिपा मिला। इसके बाद उसकी धुनाई करके पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस आई तो परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई से इन्कार कर दिया। विवाहिता के पिता व अन्य परिवारीजनों को बुलाया गया और पूरे मामले की जानकारी दुबई में बैठे पति को दी गई। पति ने दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर उनकी शादी करवाने की सहमति दी और विवाहिता को फोन पर ही तलाक दे दिया।
पति ने कहा कि ''जब उनकी पत्नी किसी और के साथ खुश है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है''। बल्कि फोन पर ही उसने दोनों को बधाई दी। वहीं, उसके ससुर ने भी शादी को मंजूरी दी और किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया। इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने पुलिसिया कार्रवाई से इन्कार कर दिया था। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
Trending Videos
बभनगवां निवासी एक युवक दुबई में रहता है और उसके पिता नागपुर में नौकरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी आठ और चार साल की दो बेटियों व सास के रहती थीं। गांव निवासी आलिम का उनकी पत्नी से प्रेम संबंध चल रहा था। शुक्रवार की रात वह विवाहिता से मिलने उसके घर में चला गया। इस बीच सुगबुगाहट होने पर उनकी सास ने बाहर से दरवाजा बंद करके ग्रामीणों को बुलवा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने घर खोलकर विवाहिता के कमरे की तलाशी ली तो वह बेड के नीचे छिपा मिला। इसके बाद उसकी धुनाई करके पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस आई तो परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई से इन्कार कर दिया। विवाहिता के पिता व अन्य परिवारीजनों को बुलाया गया और पूरे मामले की जानकारी दुबई में बैठे पति को दी गई। पति ने दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर उनकी शादी करवाने की सहमति दी और विवाहिता को फोन पर ही तलाक दे दिया।
पति ने कहा कि ''जब उनकी पत्नी किसी और के साथ खुश है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है''। बल्कि फोन पर ही उसने दोनों को बधाई दी। वहीं, उसके ससुर ने भी शादी को मंजूरी दी और किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया। इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने पुलिसिया कार्रवाई से इन्कार कर दिया था। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।