सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   The construction of the Ram temple is complete, but the foundation of the mosque has not even been laid

Ayodhya News: राम मंदिर का निर्माण पूरा, मस्जिद की नींव तक नहीं पड़ी

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Sun, 07 Dec 2025 09:28 PM IST
विज्ञापन
The construction of the Ram temple is complete, but the foundation of the mosque has not even been laid
12- धन्नीपुर म​स्जिद की प्रस्तावित डिजाइन- सोशल मीडिया
विज्ञापन
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण का सपना साकार हो चुका है। शिखर पर ध्वजारोहण के साथ ही मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के छह साल बाद भी अब तक धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद की नींव तक नहीं पड़ सकी है। मस्जिद का काम अब भी फाइलों और नक्शों में ही उलझा हुआ है।
Trending Videos

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश सरकार ने सोहावल के धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन दी है, जहां अब तक निर्माण शुरू नहीं हो सका है। अब नई डिजाइन फाइनल करने का दावा किया गया है। 31 दिसंबर तक नक्शा मंजूरी के लिए विकास प्राधिकरण में पेश करने की तैयारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके पहले नक्शा पास करवाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण में दाखिल आवेदन स्वतः निरस्त हो चुका है। इसकी वजह आवेदन से जुड़ी प्रक्रियाओं को ट्रस्ट की ओर से पूरा न किया जाना रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च 2026 के बाद धन्नीपुर में निर्माण कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगा।
इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन व मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने बताया कि आधुनिक स्वरूप में तैयार की गई मस्जिद की डिजाइन लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद का नक्शा परंपरागत स्वरूप से बिलकुल अलग दो मीनारों के साथ अंडाकार (ओवल शेप) तैयार किया गया था। मस्जिद की मीनारों को मॉडर्न लुक देने के लिए मेहराबों को शामिल नहीं किया गया था। अब नई डिजाइन के अनुसार मस्जिद में पांच मीनार बनेगी। तय हुआ है कि मोहम्मद साहब के नाम पर बड़ी मस्जिद का रूप दिया जाए।

निर्माण पर 65 करोड़
खर्च का अनुमान


फारुकी के अनुसार मस्जिद, वजूखाना और उससे जुड़े निर्माण पर करीब 65 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। अभी ट्रस्ट के पास मुश्किल से तीन करोड़ रुपये हैं। उन्होंने माना कि मस्जिद परियोजना के लिए दान अभी बहुत कम है। मस्जिद 1400 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगी, जबकि पूरा परिसर धन्नीपुर, तहसील सोहावल की पांच एकड़ जमीन पर विकसित होगा। उन्होंने बताया कि सॉयल टेस्टिंग पहले ही पूरी की जा चुकी है। मस्जिद के प्रवेश मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन से संतोषजनक वार्ता हुई है।
मस्जिद में ये होगा खास

-मस्जिद में पांच मीनार व एक गुंबद होगा।
-पांच हजार पुरुष व महिलाएं एक साथ पढ़ सकेंगे नमाज।
-कैंसर अस्पताल, संग्रहालय, लाइब्रेरी, सामुदायिक किचन बनेगा।
-रिसर्च सेंटर, शैक्षिक व सामाजिक सुविधाएं भी होंगी।

12- धन्नीपुर मस्जिद की प्रस्तावित डिजाइन- सोशल मीडिया

12- धन्नीपुर मस्जिद की प्रस्तावित डिजाइन- सोशल मीडिया

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed