{"_id":"696d14f79887fc03470f1d50","slug":"the-president-will-install-the-shri-ram-yantra-on-the-second-floor-on-march-19-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-141451-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: राष्ट्रपति 19 मार्च को करेंगी दूसरे तल पर श्रीराम यंत्र की स्थापना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: राष्ट्रपति 19 मार्च को करेंगी दूसरे तल पर श्रीराम यंत्र की स्थापना
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 18 Jan 2026 10:44 PM IST
विज्ञापन
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
विज्ञापन
अयोध्या। श्रीराम मंदिर एक और ऐतिहासिक अध्याय की ओर बढ़ रहा है। मंदिर के दूसरे तल पर श्रीराम यंत्र की स्थापना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के करकमलों से कराने की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में राष्ट्रपति को औपचारिक निमंत्रण देने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राष्ट्रपति भवन जाएगा। राष्ट्रपति 19 मार्च को अयोध्या पहुंचेंगी और रामलला के दर्शन करेंगी।
ट्रस्ट सूत्रों के अनुसार श्रीराम यंत्र की स्थापना के साथ मंदिर के दूसरे तल की धार्मिक गतिविधियों को नई आध्यात्मिक ऊर्जा मिलेगी। यह यंत्र श्रीराम की शक्ति, मर्यादा और राष्ट्र चेतना का प्रतीक माना जाता है। दूसरे तल पर ही राम कथाओं का मंदिर बनाने की भी योजना है। राष्ट्रपति की उपस्थिति से यह आयोजन राष्ट्रीय महत्व का स्वरूप ग्रहण करेगा।
हिंदू नववर्ष के शुभारंभ अवसर पर 19 मार्च को प्रस्तावित नव संवत्सर समारोह की तैयारियों को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक शनिवार को की है। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, अतिथियों की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं रविवार को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र व डॉ. कृष्ण मोहन राष्ट्रपति को आमंत्रण देने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के साथ चारों लोग सोमवार को राष्ट्रपति से भेंट कर उन्हें आमंत्रण पत्र देंगे। नव संवत्सर समारोह में राष्ट्रपति के हाथों से राम मंदिर के 400 श्रमिकों को सम्मानित किया जाएगा। 4000 से अधिक लोग कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।
Trending Videos
ट्रस्ट सूत्रों के अनुसार श्रीराम यंत्र की स्थापना के साथ मंदिर के दूसरे तल की धार्मिक गतिविधियों को नई आध्यात्मिक ऊर्जा मिलेगी। यह यंत्र श्रीराम की शक्ति, मर्यादा और राष्ट्र चेतना का प्रतीक माना जाता है। दूसरे तल पर ही राम कथाओं का मंदिर बनाने की भी योजना है। राष्ट्रपति की उपस्थिति से यह आयोजन राष्ट्रीय महत्व का स्वरूप ग्रहण करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू नववर्ष के शुभारंभ अवसर पर 19 मार्च को प्रस्तावित नव संवत्सर समारोह की तैयारियों को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक शनिवार को की है। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, अतिथियों की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं रविवार को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र व डॉ. कृष्ण मोहन राष्ट्रपति को आमंत्रण देने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के साथ चारों लोग सोमवार को राष्ट्रपति से भेंट कर उन्हें आमंत्रण पत्र देंगे। नव संवत्सर समारोह में राष्ट्रपति के हाथों से राम मंदिर के 400 श्रमिकों को सम्मानित किया जाएगा। 4000 से अधिक लोग कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।
