{"_id":"696dbf7d5e5114018100439e","slug":"video-mana-amavasaya-ka-btha-parayagaraja-sa-ayathhaya-pahaca-sharathathhalo-ka-bhaugdha-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"मौनी अमावस्या के बाद प्रयागराज से अयोध्या पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौनी अमावस्या के बाद प्रयागराज से अयोध्या पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़
प्रयागराज में मौनी अमावस्या का पावन स्नान संपन्न होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। परंपरागत रूप से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालु प्रयागराज से सीधे अयोध्या आकर सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं। सरयू घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। स्नान के उपरांत श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड और सुबह के कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या में उम्मीद के अनुरूप भीड़ उमड़ी है। घाटों, मंदिरों और प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं का निरंतर आवागमन जारी है। जिला प्रशासन को पहले से ही अनुमान था कि मौनी अमावस्या के स्नान के बाद प्रयागराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पहले से व्यापक तैयारियां कर रखी थीं।भीड़ नियंत्रण के लिए क्राउड मैनेजमेंट की पुख्ता व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत अयोध्या को जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है। भीड़ का दबाव बढ़ने की स्थिति में संकरी गलियों में श्रद्धालुओं को डाइवर्ट करने की भी व्यवस्था की गई है। फिलहाल अयोध्या में श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ दर्शन-पूजन कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।