{"_id":"696e05c877eee6ec9e09fa49","slug":"video-bharashhatacara-ka-aarapa-ka-ghara-ma-bsaka-shakashha-vabhaga-ka-sahayaka-shakashha-nathashaka-sakal-sacalka-na-khal-maraca-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षा निदेशक, स्कूल संचालकों ने खोला मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षा निदेशक, स्कूल संचालकों ने खोला मोर्चा
अयोध्या में बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) कौस्तुभ नारायण सिंह पर स्कूलों की मान्यता रिन्यूवल को लेकर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। निजी स्कूल संचालकों ने एकजुट होकर एडी बेसिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वित्तविहीन स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि उनके उदया पब्लिक स्कूल की मान्यता रिन्यूवल के लिए जब वे एडी बेसिक कार्यालय पहुंचे, तो कार्यालय में तैनात एक लिपिक ने उनसे दो लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि लिपिक ने कहा कि “यहां दो लाख में काम हो जाएगा, लेकिन अधिकारियों से मिलने पर चार से पांच लाख रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे।” डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत उन्होंने अयोध्या मंडल के कमिश्नर से कर दी है। उन्होंने कहा कि एडी बेसिक कौस्तुभ नारायण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।इसके साथ ही इस मामले की जानकारी अयोध्या के जनप्रतिनिधियों को भी दे दी गई है। डॉ. त्रिपाठी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे लखनऊ जाकर प्रमुख सचिव शिक्षा से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करेंगे। प्रेस वार्ता में बलवंत सिंह, प्रतिपाल सिंह पाली, बृजेश यादव, प्रदीप तिवारी समेत कई स्कूलों के प्रबंधक मौजूद रहे, जिन्होंने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।