{"_id":"696d150149a01b3851008cf0","slug":"vertical-system-taking-shape-deployment-of-four-xens-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-141436-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: मूर्तरूप ले रही वर्टिकल व्यवस्था, चार एक्सईएन की तैनाती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: मूर्तरूप ले रही वर्टिकल व्यवस्था, चार एक्सईएन की तैनाती
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 18 Jan 2026 10:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। शहरी क्षेत्र में एक फरवरी से लागू होने वाली बिजली निगम की वर्टिकल व्यवस्था तेजी से मूर्तरूप ले रही है। शनिवार की देर शाम व्यवस्था में चार एक्सईएन की तैनाती कर दी गई है। वहीं, खाली चल रही रुदौली एक्सईएन की कुर्सी पर भी नए एक्सईएन को तैनात किया गया है।
अयोध्या डिवीजन में लखनऊ की तर्ज पर वर्टिकल व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। इसके तहत अलग-अलग कार्यों का कई अधिकारियों में विभाजन होना है। इसके लिए चार एक्सईएन, नौ एई और 19 जेई की जरूरत है। इसके सापेक्ष एकमात्र एक्सईएन, पांच एई और 14 जेई कार्यरत थे। पहले यह व्यवस्था 15 जनवरी तक लागू करने का दावा किया गया था, लेकिन अधिकारियों की तैनाती समय सीमा के भीतर न होने से लागू तिथि बढ़ा दी गई थी।
शुक्रवार की देरशाम मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से जिले में पांच एक्सईएन की तैनाती की गई है। जारी आदेशानुसार सीतापुर में तैनात यादवेंद्र कुमार यादव को अधिशासी अभियंता बिलिंग, कलेक्शन, रेड, लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध सौम्या शुक्ला को अधिशासी अभियंता मीटर, लखनऊ में ही संबद्ध आतीश कुमार को अधिशासी अभियंता 33 केवी एंड पीआर और यहीं पर तैनात अधिशासी अभियंता को मनीष चौबे को 11 केवी लाइन का एक्सईएन बनाया गया है। वहीं, लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध रोहित जैन को रुदौली डिवीजन का एक्सईएन बनाया गया है।
अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने बताया कि शेष आवश्यक अधिकारियों के तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। वर्टिकल व्यवस्था लागू होने से उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति सुगमता पूर्वक मुहैया कराई जा सकेगी।
Trending Videos
अयोध्या डिवीजन में लखनऊ की तर्ज पर वर्टिकल व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। इसके तहत अलग-अलग कार्यों का कई अधिकारियों में विभाजन होना है। इसके लिए चार एक्सईएन, नौ एई और 19 जेई की जरूरत है। इसके सापेक्ष एकमात्र एक्सईएन, पांच एई और 14 जेई कार्यरत थे। पहले यह व्यवस्था 15 जनवरी तक लागू करने का दावा किया गया था, लेकिन अधिकारियों की तैनाती समय सीमा के भीतर न होने से लागू तिथि बढ़ा दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार की देरशाम मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से जिले में पांच एक्सईएन की तैनाती की गई है। जारी आदेशानुसार सीतापुर में तैनात यादवेंद्र कुमार यादव को अधिशासी अभियंता बिलिंग, कलेक्शन, रेड, लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध सौम्या शुक्ला को अधिशासी अभियंता मीटर, लखनऊ में ही संबद्ध आतीश कुमार को अधिशासी अभियंता 33 केवी एंड पीआर और यहीं पर तैनात अधिशासी अभियंता को मनीष चौबे को 11 केवी लाइन का एक्सईएन बनाया गया है। वहीं, लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध रोहित जैन को रुदौली डिवीजन का एक्सईएन बनाया गया है।
अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने बताया कि शेष आवश्यक अधिकारियों के तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। वर्टिकल व्यवस्था लागू होने से उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति सुगमता पूर्वक मुहैया कराई जा सकेगी।
