सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Two lakh devotees visited Ram Lalla

Ayodhya News: दो लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Sat, 24 Jan 2026 09:21 PM IST
विज्ञापन
Two lakh devotees visited Ram Lalla
06- रामजन्मभूमि परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते एसपी सुरक्षा व एटीएस के जवान- पुलिस
विज्ञापन
अयोध्या। प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण रामनगरी गुलजार है। राम मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि पूरा अयोध्या जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। शनिवार देर शाम तक करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए, जबकि प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या चार लाख से अधिक रही।
Trending Videos

प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं ने अयोध्या को अपनी आस्था की अगली मंजिल बनाया। सरयू तट से लेकर राम जन्मभूमि परिसर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और अन्य प्रमुख मठ-मंदिरों तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिनभर लगी रहीं। भोर की पहली किरण के साथ ही सरयू घाटों पर स्नान का क्रम शुरू हो गया, जो देर शाम तक अनवरत चलता रहा। शनिवार होने के नाते सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी में भक्तों का रेला उमड़ा। यहां भी दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। यहां भीड़ नियंत्रण के लिए सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे। इसी तरह राम मंदिर में सुबह से रात नौ बजे तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। वीकेंड होने के चलते व सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण अयोध्या में अभी दो दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इनसेट
दिन भर लागू रहा यातायात डायवर्जन
रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और प्रमुख मार्गों पर भी भारी भीड़ देखी गई। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के प्रवेश द्वारों तक श्रद्धालुओं का निरंतर आवागमन बना रहा। रामपथ की ओर जाने वाले मार्गों पर बैरियर लगाकर चार पहिया वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। सुबह भीड़ अधिक होने के चलते दो पहिया वाहनों को रोका जाता रहा, दोपहर बाद भीड़ का दवाब कम होने पर कुछ ढील दी गई।
एटीएस के जवानों ने परिसर को खंगाला

राम मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अतिरिक्त पुलिस बल, स्वयंसेवकों की तैनाती और नियंत्रित प्रवेश व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को व्यवस्थित ढंग से दर्शन कराए गए। एसपी सुरक्षा के नेतृत्व में एटीएस, सीआरपीएफ व सिविल पुलिस के जवानों ने पूरे परिसर को खंगाला। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि पूरे परिसर की जांच की गई है। डॉग स्क्वायड व बम स्क्वायड दस्ते मंदिर परिसर के सभी प्रवेश मार्गों पर निरंतर चेकिंग कर रहे हैं। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। परिसर से सटे क्षत्रों में भी निगरानी की जा रही है।

06- रामजन्मभूमि परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते एसपी सुरक्षा व एटीएस के जवान- पुलिस

06- रामजन्मभूमि परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते एसपी सुरक्षा व एटीएस के जवान- पुलिस

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed