{"_id":"68f525bf3dc81fe5eb028b6a","slug":"yogi-lit-a-lamp-in-the-ram-temple-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-136890-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: योगी ने जलाया राम मंदिर में दीप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: योगी ने जलाया राम मंदिर में दीप
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 19 Oct 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन

49- राम मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन करते सीएम योगी आदित्यनाथ- सूचना विभाग
विज्ञापन
अयोध्या। योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जैसे ही शाम 5:30 बजे रामलला के समक्ष पहला दीप जलाया, वैसे ही समूची रामनगरी प्रकाश के सागर में डूब गई। इसके बाद राम की पैड़ी परिसर में विश्व रिकॉर्ड के लिए दीप प्रज्ज्वलन शुरू हुआ।
70 एकड़ में फैले भव्य राम मंदिर परिसर में डेढ़ लाख दीपों की ज्योति ने ऐसा दृश्य रचा मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला व राजाराम के दरबार में हाजिरी भी लगाई।
राजाराम की पहली दिवाली पर पूरे 70 एकड़ परिसर को भव्यता प्रदान की गई थी। चारों प्रवेश द्वारों से लेकर मंदिर के कोने-कोने में दीपों की रश्मियां आलोकित हो रहीं थीं। सीएम के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डाॅ. अनिल मिश्र, निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने गर्भगृह में दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की। रामलला के गर्भगृह से निकली दीपमाला की रश्मियां जब शिखर, परकोटे, सप्तमंडपम, कुबेर टीला तक फैलीं, तो लगा जैसे हर पत्थर, हर दीवार में आस्था की ज्योति धड़क रही हो।
राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की ओर से एक लाख 20 हजार दीप मंगाए गए थे, बाकी 30 हजार दीप कार्यकर्ताओं ने स्वयं जलाए। श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था, मंदिर की भव्य सजावट श्रद्धालुओं को निहाल करती रही।
प्रवेश द्वार से लेकर दर्शन पथ तक श्रद्धालु भव्यता को कैमरे में कैद करते रहे। पहली बार संघ व विहिप के कार्यकर्ताओं को सपरिवार मंदिर में दीप जलाने का अवसर मिला। इन सभी ने दीप जलाने के बाद परिसर के सभी मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किया।

Trending Videos
70 एकड़ में फैले भव्य राम मंदिर परिसर में डेढ़ लाख दीपों की ज्योति ने ऐसा दृश्य रचा मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला व राजाराम के दरबार में हाजिरी भी लगाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजाराम की पहली दिवाली पर पूरे 70 एकड़ परिसर को भव्यता प्रदान की गई थी। चारों प्रवेश द्वारों से लेकर मंदिर के कोने-कोने में दीपों की रश्मियां आलोकित हो रहीं थीं। सीएम के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डाॅ. अनिल मिश्र, निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने गर्भगृह में दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की। रामलला के गर्भगृह से निकली दीपमाला की रश्मियां जब शिखर, परकोटे, सप्तमंडपम, कुबेर टीला तक फैलीं, तो लगा जैसे हर पत्थर, हर दीवार में आस्था की ज्योति धड़क रही हो।
राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की ओर से एक लाख 20 हजार दीप मंगाए गए थे, बाकी 30 हजार दीप कार्यकर्ताओं ने स्वयं जलाए। श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था, मंदिर की भव्य सजावट श्रद्धालुओं को निहाल करती रही।
प्रवेश द्वार से लेकर दर्शन पथ तक श्रद्धालु भव्यता को कैमरे में कैद करते रहे। पहली बार संघ व विहिप के कार्यकर्ताओं को सपरिवार मंदिर में दीप जलाने का अवसर मिला। इन सभी ने दीप जलाने के बाद परिसर के सभी मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किया।