{"_id":"6885098cb7ac1e5b520a105d","slug":"younger-brother-killed-his-sister-by-attacking-her-with-an-axe-in-ayodhya-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: बहन किसी से प्रेम करती है... जानकारी हुई तो छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से काट डाला; देखकर दहल गए घरवाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: बहन किसी से प्रेम करती है... जानकारी हुई तो छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से काट डाला; देखकर दहल गए घरवाले
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 26 Jul 2025 10:30 PM IST
विज्ञापन
सार
बहन किसी से प्रेम करती है, जानकारी हुई तो छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी। दृश्य देखकर घरवाले दहल गए। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

anuj crime
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अयोध्या में शनिवार को छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से वार करके बड़ी बहन की हत्या कर दी। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Trending Videos
घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के मटौली का पुरवा गांव की है। रुदौली सीओ आशीष निगम ने बताया कि गांव निवासी चंद्रभान यादव रौजा गांव चीनी मिल में काम करते हैं। उनके चार बच्चे हैं। बड़ा बेटा और एक बेटी बाहर रहकर तैयारी करते हैं। छोटा बेटा और बेटी घर पर ही रहकर पढ़ाई करती थी । शनिवार को चंद्रभान दर्शन के लिए मथुरा गए थे। मां भाग्यमता पशुओं के चारा के लिए भूसा लेने गई थीं। इसी दौरान छोटे भाई ने बड़ी बहन रेनू (22) की हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंस्पेक्टर शशिकांत यादव ने बताया के मामला प्रेम प्रसंग का है। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि रेनू किसी लड़के से अक्सर मोबाइल पर बात करती थी। इसका छोटा भाई विरोध करता था। शनिवार सुबह भी फोन पर बातचीत को लेकर भाई-बहन में विवाद हुआ था। इस बीच दोपहर करीब दो बजे घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके रेनू की हत्या कर दी।