{"_id":"6255c746415e096b9f1a5490","slug":"after-inspecting-the-villages-the-general-public-will-also-upload-photos-on-the-janagan-app-azamgarh-news-vns648022163","type":"story","status":"publish","title_hn":"गांवों का निरीक्षण कर आमजन भी ‘जनगण एप’ पर अपलोड करेंगे फोटो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गांवों का निरीक्षण कर आमजन भी ‘जनगण एप’ पर अपलोड करेंगे फोटो
विज्ञापन

आजमगढ़। जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व जमीनी हकीकत को देखने के लिए शासन ने एक नई पहल की है। शासन ने ‘जनगण एप’ विकसित किया है। यह एप में आमजनता की अहम भूमिका होगी। इसकी मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही अपलोड फोटो पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि यह एप आमजनता को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया गया है। ताकि आमजनता खुलकर अपनी बात रख सके।
शासन की ओर से शहर से लेकर गांव तक कई कार्य चल रहे हैं। जैसे जलजीवन मिशन व स्वच्छता अभियान, मिनी सचिवालय व शौचालयों के निर्माण समेत अन्य कई कार्यों को लेकर जागरूक किया जाएगा। इनकी मॉनिटरिंग पहले ब्लाकस्तर से लेकर जिले स्तर पर की जाती थी। अब आमजनता को भी इससे जोड़ा गया है। इसके लिए शासन ने ‘जनगण एप’ विकसित किया गया है। जिसे आमजन भी अपने एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड कर इसका भी प्रयोग कर सकेगा। वह गांवों में हो रहे कार्यों व योजनाओं से जुड़ी जानकारी अपलोड कर सकेंगे। आमजन जो फोटो अपलोड करेंगे इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही फोटो अपलोड करने वाले व्यक्ति को फीड बैक दिया जाएगा। हालांकि इस एप से शिकायतें नहीं दर्ज होंगी। यह एक जागरूकता का माध्यम बनाया गया है। ताकि जनता अपनी बात इस एप के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचा सकेगा।
जल निगम के एक्सईएन नोडल बनाए गए
आजमगढ़। जनगण एप को एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसमें जो भी आमजनता फोटो अपलोड करेगी या देखेगी उसकी निगरानी जल निगम के अधीक्षण अभियंता एके शर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला भी इसकी मॉनिटरिंग स्वयं करेंगे। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ल ने बताया कि आमजनता के लिए ‘जनगण एप’ विकसित किया गया है। इसमें आमजनता को जुड़ना होगा। वह एप पर फोटो अपलोड करेंगे। इस एप के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाए जाने का कार्य किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए जल निगम के अधीक्षण अभियंता को नोडल नामित किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
शासन की ओर से शहर से लेकर गांव तक कई कार्य चल रहे हैं। जैसे जलजीवन मिशन व स्वच्छता अभियान, मिनी सचिवालय व शौचालयों के निर्माण समेत अन्य कई कार्यों को लेकर जागरूक किया जाएगा। इनकी मॉनिटरिंग पहले ब्लाकस्तर से लेकर जिले स्तर पर की जाती थी। अब आमजनता को भी इससे जोड़ा गया है। इसके लिए शासन ने ‘जनगण एप’ विकसित किया गया है। जिसे आमजन भी अपने एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड कर इसका भी प्रयोग कर सकेगा। वह गांवों में हो रहे कार्यों व योजनाओं से जुड़ी जानकारी अपलोड कर सकेंगे। आमजन जो फोटो अपलोड करेंगे इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही फोटो अपलोड करने वाले व्यक्ति को फीड बैक दिया जाएगा। हालांकि इस एप से शिकायतें नहीं दर्ज होंगी। यह एक जागरूकता का माध्यम बनाया गया है। ताकि जनता अपनी बात इस एप के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल निगम के एक्सईएन नोडल बनाए गए
आजमगढ़। जनगण एप को एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसमें जो भी आमजनता फोटो अपलोड करेगी या देखेगी उसकी निगरानी जल निगम के अधीक्षण अभियंता एके शर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला भी इसकी मॉनिटरिंग स्वयं करेंगे। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ल ने बताया कि आमजनता के लिए ‘जनगण एप’ विकसित किया गया है। इसमें आमजनता को जुड़ना होगा। वह एप पर फोटो अपलोड करेंगे। इस एप के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाए जाने का कार्य किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए जल निगम के अधीक्षण अभियंता को नोडल नामित किया गया है।