{"_id":"6902604d01f78fc1eb0b21e4","slug":"blacklist-the-insurance-companies-divisional-commissioner-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-139879-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीमा कंपनियों को करें ब्लैक लिस्ट: मंडलायुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीमा कंपनियों को करें ब्लैक लिस्ट: मंडलायुक्त
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज विभिन्न विभागों के विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आजमगढ़, मऊ और बलिया जनपदों की अक्टूबर माह की ग्रेडिंग और रैंकिंग के आधार पर विभागवार प्रदर्शन की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को फसल बीमा की राशि दिलाने में लापरवाही बरतने वाली बीमा कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया जाए।
मंडलायुक्त ने तीनों जिलों के अधिकारी लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित कर लंबित आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करें ।छात्रवृत्ति से संबंधित सभी आवेदनों का शीघ्र सत्यापन और निस्तारण किया जाए। साथ ही विद्यालयों में छात्रों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस सुनिश्चित की जाए। ऐसे विद्यालयों का विशेष निरीक्षण किया जाए जहां से छात्रों की उपस्थिति से अधिक आवेदन मिले हैं।
मंडलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन और विधवा पेंशन के आवेदन ग्राम पंचायत की खुली बैठकों में लिए जाएं। किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित न रहने दिया जाए। योजना के सभी लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत सत्यापन करते हुए जल्द निस्तारण किया जाए। सीएमओ को निर्देश दिया गया कि एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम कम किया जाए और मरीजों को अस्पताल के अंदर ही सभी जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सभी सीएचसी और पीएचसी का नियमित निरीक्षण कर चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
मंडलायुक्त ने तीनों जिलों के अधिकारी लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित कर लंबित आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करें ।छात्रवृत्ति से संबंधित सभी आवेदनों का शीघ्र सत्यापन और निस्तारण किया जाए। साथ ही विद्यालयों में छात्रों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस सुनिश्चित की जाए। ऐसे विद्यालयों का विशेष निरीक्षण किया जाए जहां से छात्रों की उपस्थिति से अधिक आवेदन मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन और विधवा पेंशन के आवेदन ग्राम पंचायत की खुली बैठकों में लिए जाएं। किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित न रहने दिया जाए। योजना के सभी लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत सत्यापन करते हुए जल्द निस्तारण किया जाए। सीएमओ को निर्देश दिया गया कि एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम कम किया जाए और मरीजों को अस्पताल के अंदर ही सभी जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सभी सीएचसी और पीएचसी का नियमित निरीक्षण कर चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।