{"_id":"6902638138c11ac56305d4b5","slug":"a-young-man-who-left-home-saying-he-was-going-to-eat-was-killed-in-an-accident-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-139846-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: खाना खाने की कह घर से निकले युवक की हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: खाना खाने की कह घर से निकले युवक की हादसे में मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
अतरौलिया। थाना क्षेत्र के गदनपुर तिराहे के समीप नेशनल हाईवे-233 पर बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पास ही एक क्षतिग्रस्त नई बाइक भी बरामद हुई। काफी देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के आधार पर परिजनों ने उसके शव की शिनाख्त की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही दम तोड़ गया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल अतरौलिया पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह व विनय यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की जांच शुरू की।
थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया पर साझा हुई तस्वीरों के जरिए मृतक की पहचान शिव शंकर प्रजापति (20 वर्ष) निवासी बड़ा गांव, पोस्ट केशवपुर, थाना अतरौलिया के रूप में हुई। मृतक के चाचा ओमकार प्रजापति ने बताया कि शिव शंकर मंगलवार रात करीब 10 बजे किसी दूसरे की नई बाइक लेकर यह कहकर निकला था कि वह खाना खाने जा रहा है, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा।
फोन करने पर संपर्क नहीं हो सका। सुबह गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर फोटो देखकर परिवार को हादसे की जानकारी दी। शिव शंकर दो भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था तथा घर पर रहकर पढ़ाई करता था। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वाहन की तलाश की जा रही है।
सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह व विनय यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की जांच शुरू की।
थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया पर साझा हुई तस्वीरों के जरिए मृतक की पहचान शिव शंकर प्रजापति (20 वर्ष) निवासी बड़ा गांव, पोस्ट केशवपुर, थाना अतरौलिया के रूप में हुई। मृतक के चाचा ओमकार प्रजापति ने बताया कि शिव शंकर मंगलवार रात करीब 10 बजे किसी दूसरे की नई बाइक लेकर यह कहकर निकला था कि वह खाना खाने जा रहा है, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोन करने पर संपर्क नहीं हो सका। सुबह गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर फोटो देखकर परिवार को हादसे की जानकारी दी। शिव शंकर दो भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था तथा घर पर रहकर पढ़ाई करता था। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वाहन की तलाश की जा रही है।