आजमगढ़। पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और सुचारू बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जिले में व्यापक स्तर पर फेरबदल किया है। इस क्रम में आठ निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। एसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को सीओ कार्यालय बूढ़नपुर से स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक सिधारी बनाया गया है। वहीं सिधारी के प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह को कार्यालय क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर में तैनात किया गया है।
इसके अलावा निरीक्षक अखिलेश कुमार, जो पहले क्राइम ब्रांच प्रभारी थे, अब मॉनीटरिंग सेल प्रभारी होंगे। वहीं निरीक्षक केशव प्रसाद द्विवेदी, जो अब तक मॉनीटरिंग सेल प्रभारी थे, को क्राइम ब्रांच प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक संजय कुमार पाल, जो पहले प्रभारी न्यायालय सुरक्षा के पद पर कार्यरत थे, अब निरीक्षक यातायात के रूप में कार्य करेंगे। उपनिरीक्षक रूपेश सिंह को सीटीसी प्रभारी से स्थानांतरित कर सीटीसी/डीसीआरवी प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही निरीक्षक चंद्रभूषण पांडेय, जो पूर्व में डीसीआरबी/चुनाव सेल प्रभारी थे, अब केवल चुनावी सेल प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। वहीं निरीक्षक जय प्रकाश, जो पहले चिकित्सा जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी थे, को अब विशेष टीम चोरी अनावरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक अमित कुमार, जो साइबर सेल में कार्यरत थे, उन्हें भी विशेष टीम चोरी अनावरण से संबद्ध किया गया है। एसपी ने कहा कि यह फेरबदल कार्यकुशलता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि पुलिस व्यवस्था में और अधिक पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित की जा सके।