सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Daughter-in-law ran away after admitting old woman to hospital in azamgarh

UP News: वृद्धा को अस्पताल में भर्ती करा भागी बहू, पति ने घर ले जाने से किया इनकार; बताई चौंकाने वाली वजह

संवाद न्यूज एजेंसी, आजमगढ़। Published by: प्रगति चंद Updated Sat, 11 Oct 2025 11:05 PM IST
सार

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक बहू अपनी सास को इलाज कराने के लिए वाराणसी ले गई और उसके खाते से 16000 रुपये निकालकर वृद्धा को भर्ती करा कर मौके से भाग गई। 

विज्ञापन
Daughter-in-law ran away after admitting old woman to hospital in azamgarh
वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कर भागी बहू - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजमगढ़ जिले में एक बहू अपनी सास को उपचार कराने के लिए घर से वाराणसी ले गई और वहां उसके खाते से 16000 रुपये निकालने के बाद अस्पताल में छोड़कर भाग गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा निवासी वृद्धा के पहले पति ने उसे घर लाने से इन्कार कर दिया। पति का कहना है कि वर्षों पूर्व ही उससे रिश्ता टूट चुका है। उसकी पत्नी लल्लू नाम के एक व्यक्ति से कोर्ट मैरिज कर चुकी है। उसका बड़ा बेटा उसे फंसाने के लिए इस तरह का कार्य कर रहा है। 



क्या है पूरा मामला
कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा निवासी रामपत मौर्या (86) ने बताया कि उसकी शादी गुलछटी से हुई थी। दोनों के दो पुत्र राममिलन और विरेंद्र हैं। उन्होंने बताया कि 20 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, उनके पुत्र राममिलन ने अपनी मां की शादी एक दूसरे किसी व्यक्ति से कोर्ट में करा दी। इसके बाद से वह उन्हीं के साथ रहने लगी। यहां से उसका कोई वास्ता नहीं था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


रामपत ने बताया कि वह बेलइसा सब्जी में आढ़त का कार्य करते थे। इसकी वजह से कमरा लेकर वहीं रहते हैं। बताया कि चार अक्तूबर को राममिलन की पत्नी सावित्री उनके कमरे पर आई और कमरे में ताला बंद कर चली गई। गुलछटी देवी को उपचार का बहाना बनाकर उन्हें वाराणसी में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया और उनको फंसाने के लिए वहां गुलछटी को छोड़कर भाग गई। इतना ही नहीं सावित्री ने गुलछटी के खाते से 16000 रुपये भी निकाले हैं। 

उन्होंने बताया कि गुलछटी से उनका कोई वास्ता नहीं है। कंधरापुर थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा कुछ है तो चेक कराते हैं, उचित कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed