{"_id":"697a57199f72f186f801bade","slug":"demand-for-removal-of-sdm-naib-tehsildar-lawyers-protest-azamgarh-news-c-258-1-azm1021-144588-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: एसडीएम, नायब तहसीलदार को हटाने की मांग, वकीलों का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: एसडीएम, नायब तहसीलदार को हटाने की मांग, वकीलों का प्रदर्शन
विज्ञापन
11 निजामाबाद तहसील में प्रदर्शन करते अधिवक्ता। संवाद
विज्ञापन
निजामाबाद। तहसील में भ्रष्टाचार के आरोप और एसडीएम सहित नायब तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर बुधवार को तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता भवन में बैठक की। मांगों के लिए जमकर नारेबाजी की।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया जब तक एसडीएम चंद्र प्रकाश सिंह और नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं होता, तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे। अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ है। बृहस्पतिवार को वे नौ सदस्यीय अधिवक्ताओं की टीम के साथ जिलाधिकारी आजमगढ़ से मुलाकात कर मामले की जानकारी देंगे।
इस अवसर पर मंत्री कमलेश यादव, पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष खालीकुज्जमा अंसारी, पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमार, देवेंद्र राय उर्फ दीपू, अनिल कुमार, महेन्द्र पांडेय, इशरत हुसैन, सचिन पांडेय, मोहनलाल, लालमन यादव, विनोद यादव सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं की नाराजगी के चलते कुछ अधिवक्ता वार्ता का बहिष्कार कर नारेबाजी करने लगे।
Trending Videos
सर्वसम्मति से निर्णय लिया जब तक एसडीएम चंद्र प्रकाश सिंह और नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं होता, तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे। अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ है। बृहस्पतिवार को वे नौ सदस्यीय अधिवक्ताओं की टीम के साथ जिलाधिकारी आजमगढ़ से मुलाकात कर मामले की जानकारी देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर मंत्री कमलेश यादव, पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष खालीकुज्जमा अंसारी, पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमार, देवेंद्र राय उर्फ दीपू, अनिल कुमार, महेन्द्र पांडेय, इशरत हुसैन, सचिन पांडेय, मोहनलाल, लालमन यादव, विनोद यादव सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं की नाराजगी के चलते कुछ अधिवक्ता वार्ता का बहिष्कार कर नारेबाजी करने लगे।
