सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Mahashtami aroused was the inundation of faith

महाष्टमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब

अमर उजाला ब्यूरो/आजमगढ Updated Mon, 10 Oct 2016 12:00 AM IST
विज्ञापन
 Mahashtami aroused was the inundation of faith
महाष्टमी
विज्ञापन
शारदीय नवरात्र के नौवें दिन मां के दरबार में मां के चरणों में शीश झुकाने वालों की भीड़ लगी रही। भोर से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला शाम तक जारी रहा। वहीं, चढ़ती उतरी व्रत रखने वालों ने व्रत रखा। निजामाबाद स्थित मां शीतला धाम पर तो जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिरों में घंटा-घड़ियाल की आवाज से क्षेत्र मां मय हो गया है।
Trending Videos


अष्टमी पर मां भगवती के आठवें रूप महागौरी की आराधना को मंदिरों में दर्शनार्थियों को तांता लगा रहा। चौक स्थित दक्षिणमुखी देवी के दरबार में हजारों भक्तों ने पूजन किया। उधर, बड़ादेव स्थित मां दुर्गा मंदिर, रैदोपुर, हर्रा की चुंगी, बेलइसा सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। निजामाबाद संवाददाता के अनुसार, मां शीतला धाम पर श्रद्धालुओं ने गौरा मां की आराधना की। मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ठेकमा संवाददाता के अनुसार, ब्लॉक क्षेत्र में मां दुर्गा के दर्शन-पूजन को देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। भक्त मां को नारियल-चुनरी चढ़ाकर मन्नतें मांग रहे हैं। मार्टिनगंज संवाददाता के अनुसार, अठरही माता के मंदिर में भी पूजन-अर्चन को श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। मंदिरों के आसपास मेले जैसा दृश्य दिखाई दे रहा था। नारियल, चुनरी, फूल-माला की दूकानें सजी हुई हैं। गोसाई की बाजार संवाददाता के अनुसार, माता सिद्धेश्वरी के मंदिर में सुबह दर्शन को भक्तों की लाइन लगी रही। लोगों ने पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

दशहरा पर्व को लेकर समितियों द्वारा शहर को विद्युत झालरों से भव्य रूप से सजाया गया है। रात होते ही विद्युत झालरों की रोशनी से पूरा शहर जगमगा जा रहा है। रविवार को पंडालों में स्थापित मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। झालरों से पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया था। इलेक्ट्रानिक झालरों, लाइटिंग चकाचौंध से पूरा शहर जगमगा रहा है। फूलपुर संवाददाता के अनुसार, मां दुर्गा के रूप महागौरी का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया।

अहरौला संवाददाता के अनुसार, अहरौला के बिहारी गली में नव युवक दुर्गा पूजा समिति ने नोटों का पंडाल बनाकर वैष्णो देवी पिंडी दर्शन गुफा के रूप में दर्शाया गया है। वहीं असिलाई में रथ पर सवार होकर लक्ष्मी, गणेश, कार्तिक और मां सरस्वती के साथ जाते दर्शाया गया है तो वहीं वैष्णों दल अहरौला ने पंडाल को भव्य रूप दिया है। बजरंग दल ने गोल्डेन माता के रूप में दिखाया है। उधर, डीजे न बजने से कुछ मायूस दिखे।

पूजा पंंडालों में देवी प्रतिमाओं के दर्शन के लिए घरों से निकले लोगों को रविवार की देर शाम हुई बारिश के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश से पूजा पंडाल भींग गए। करीब 40 मिनट की तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। पूजा समितियों के लोग देवी की मूर्तियों को बारिश के पानी से बचाने में जुटे रहे। लोगों की भीड़ हर पूजा पांडालों पर थी। शाम को अचानक तेज बारिश होने के कारण देवी मां के दर्शन करने वाले पानी से अपने को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। बारिश से पंडाल की सजावट और झालरों पर असर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed