{"_id":"67ab91a77c87cd885d0969a3","slug":"money-extortion-for-installing-smart-meters-case-will-be-filed-against-employees-azamgarh-news-c-258-1-svns1005-127436-2025-02-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: स्मार्ट मीटर लगाने के लिए धनउगाही, कर्मचारियों पर दर्ज होगा केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: स्मार्ट मीटर लगाने के लिए धनउगाही, कर्मचारियों पर दर्ज होगा केस
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। वितरण खंड प्रथम शहर में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया है। एसडीओ ने इसे संज्ञान में लिया और कार्यदायी संस्था को चेतावनी देते हुए संलिप्त कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल मिले और बिजली चोरी रुके, इसके लिए पहले चरण में शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगाने का काम हैदराबाद की जीएमआर कंपनी के कर्मचारी कर रहे हैं। सर्वे कर सभी उपभोक्ताओं के घर निशुल्क 40 मीटर आर्मण केबल और स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा धन उगाही की जा रही है। इसके कारण उपभोक्ताओं भी स्मार्ट मीटर लगाने मेें रूचि नहीं ले रहे हैं।
जीएमआर कंपनी के कर्मचारियों की इस मनमानी से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रगति भी काफी धीमी हो गई है। स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर धनउगाही का मामला शहरी क्षेत्र के ममरखापुर से आया। इसे एसडीओ नगर द्वितीय उपेंद्र नाथ चौरसिया ने संज्ञान में लिया और जांच करने मंगलवार को गांव में पहुंच गए। उपभोक्ता जरीना ने आरोप लगाया कि मीटर लगाने आई टीम ने पुराना मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने के बदले 2500 रुपये लेकर मीटर नहीं लगाया। उपभोक्ता इलियास ने भी आरोप लगाया कि 2500 रुपये मांगे गए लेकिन उसने 1800 रुपये दिये। इसलिए मीटर तो लगाए लेकिन सिल लॉक नहीं किया। सिल लॉक करने के लिए 700 रुपये की मांग की जा रही है।
उपभोक्ताओं के घरों पर 40 मीटर आर्मण केबल और मीटर निशुल्क लगाया जाना है। जीएमआर कंपनी के कर्मचारी उपभोक्ताओं को आर्मण केबल नहीं दे रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर 25 सौ रुपये भी मांगे जा रहे हैं। शिकायत पर जांच की गई तो मामला सही पाया गया। जीएमआर कंपनी को निर्देशित किया गया है। साथ धनउगाही करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। - उपेंद्र नाथ चौरसिया, एसडीओ नगर द्वितीय।
Trending Videos
उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल मिले और बिजली चोरी रुके, इसके लिए पहले चरण में शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगाने का काम हैदराबाद की जीएमआर कंपनी के कर्मचारी कर रहे हैं। सर्वे कर सभी उपभोक्ताओं के घर निशुल्क 40 मीटर आर्मण केबल और स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा धन उगाही की जा रही है। इसके कारण उपभोक्ताओं भी स्मार्ट मीटर लगाने मेें रूचि नहीं ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीएमआर कंपनी के कर्मचारियों की इस मनमानी से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रगति भी काफी धीमी हो गई है। स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर धनउगाही का मामला शहरी क्षेत्र के ममरखापुर से आया। इसे एसडीओ नगर द्वितीय उपेंद्र नाथ चौरसिया ने संज्ञान में लिया और जांच करने मंगलवार को गांव में पहुंच गए। उपभोक्ता जरीना ने आरोप लगाया कि मीटर लगाने आई टीम ने पुराना मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने के बदले 2500 रुपये लेकर मीटर नहीं लगाया। उपभोक्ता इलियास ने भी आरोप लगाया कि 2500 रुपये मांगे गए लेकिन उसने 1800 रुपये दिये। इसलिए मीटर तो लगाए लेकिन सिल लॉक नहीं किया। सिल लॉक करने के लिए 700 रुपये की मांग की जा रही है।
उपभोक्ताओं के घरों पर 40 मीटर आर्मण केबल और मीटर निशुल्क लगाया जाना है। जीएमआर कंपनी के कर्मचारी उपभोक्ताओं को आर्मण केबल नहीं दे रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर 25 सौ रुपये भी मांगे जा रहे हैं। शिकायत पर जांच की गई तो मामला सही पाया गया। जीएमआर कंपनी को निर्देशित किया गया है। साथ धनउगाही करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। - उपेंद्र नाथ चौरसिया, एसडीओ नगर द्वितीय।