{"_id":"687fe77ca7f8d8fdbd028651","slug":"only-28-of-15271-smart-meters-have-been-installed-not-even-one-in-mubarakpur-azamgarh-news-c-258-1-svns1005-134703-2025-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: 15271 में से 28% ही लगे स्मार्ट मीटर, मुबारकपुर में एक भी नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: 15271 में से 28% ही लगे स्मार्ट मीटर, मुबारकपुर में एक भी नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। मार्च बीत गया लेकिन सरकारी कार्यालयों और आवासों पर अभी तक शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर नहीं लग पाया। आजमगढ़ जोन में लक्ष्य के सापेक्ष 21 जुलाई तक केवल 28 प्रतिशत ही स्मार्ट मीटर लग पाया है। सबसे खराब स्थिति आजमगढ़ द्वितीय सर्किल के सभी वितरण खंडों की है।
आजमगढ़ जोन में विभिन्न भार के 14 लाख से अधिक उपभोक्ता है। मीटर रीडरों की मनमानी से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में गड़बड़ी के अधिक मामले आ रहे थे। सभी उपभोक्ताओं को समय से और सही बिजली बिल उपलब्ध कराने के लिए शासन ने स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं।
बीते वर्ष जुलाई माह से नामित कार्यदायी संस्था ने सर्वे कर पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया। इसी बीच शासन के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यालयों और आवासों पर भी प्रमुखता से स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया गया। सरकारी कार्यालयों और आवासों पर मार्च 2025 तक स्मार्ट मीटर लग जाने चाहिए थे। मार्च तो छोड़िए जुलाई का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है लेकिन विभागीय और कार्यदायी संस्थ की उदासीनता के कारण आजमगढ़ जोन में 21 जुलाई तक 15272 के सापेक्ष 4269 यानि 28 प्रतिशत ही स्मार्ट मीटर लग पाया है। जोन की सबसे खराब प्रगति आजमगढ़ द्वितीय सर्किल के सभी वितरण खंडों की है। वितरण खंड फूलपुर में 1707 की जगह 21, कप्तानगंज में 1133 की जगह सिर्फ 10 स्मार्ट मीटर सरकारी भवनों पर लग पाया है। इससे खराब स्थिति आजमगढ़ के वितरण खंड पंचम मुबारकपुर की है। यहां 1173 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है लेकिन अभी तक स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत की नहीं हो सकी है। मुख्य अभियंता वितरण। इंजी. रामबाबू ने बताया कि कार्यदायी संस्था और विभागीय अधिकारियों को सरकारी भवनों पर प्रमुखता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसकी मॉनिटरिंग भी हो रही है। जल्द ही सरकारी संयोजनों पर स्मार्ट मीटर लगा दिया जाएगा।
Trending Videos
आजमगढ़ जोन में विभिन्न भार के 14 लाख से अधिक उपभोक्ता है। मीटर रीडरों की मनमानी से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में गड़बड़ी के अधिक मामले आ रहे थे। सभी उपभोक्ताओं को समय से और सही बिजली बिल उपलब्ध कराने के लिए शासन ने स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते वर्ष जुलाई माह से नामित कार्यदायी संस्था ने सर्वे कर पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया। इसी बीच शासन के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यालयों और आवासों पर भी प्रमुखता से स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया गया। सरकारी कार्यालयों और आवासों पर मार्च 2025 तक स्मार्ट मीटर लग जाने चाहिए थे। मार्च तो छोड़िए जुलाई का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है लेकिन विभागीय और कार्यदायी संस्थ की उदासीनता के कारण आजमगढ़ जोन में 21 जुलाई तक 15272 के सापेक्ष 4269 यानि 28 प्रतिशत ही स्मार्ट मीटर लग पाया है। जोन की सबसे खराब प्रगति आजमगढ़ द्वितीय सर्किल के सभी वितरण खंडों की है। वितरण खंड फूलपुर में 1707 की जगह 21, कप्तानगंज में 1133 की जगह सिर्फ 10 स्मार्ट मीटर सरकारी भवनों पर लग पाया है। इससे खराब स्थिति आजमगढ़ के वितरण खंड पंचम मुबारकपुर की है। यहां 1173 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है लेकिन अभी तक स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत की नहीं हो सकी है। मुख्य अभियंता वितरण। इंजी. रामबाबू ने बताया कि कार्यदायी संस्था और विभागीय अधिकारियों को सरकारी भवनों पर प्रमुखता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसकी मॉनिटरिंग भी हो रही है। जल्द ही सरकारी संयोजनों पर स्मार्ट मीटर लगा दिया जाएगा।