{"_id":"697a5684ae5f1d089f048086","slug":"pregnant-woman-who-came-to-the-hospital-for-check-up-goes-missing-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-144596-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: महिला अस्पताल से जांच कराने आई गर्भवती लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: महिला अस्पताल से जांच कराने आई गर्भवती लापता
विज्ञापन
विज्ञापन
पति ने जताई अनहोनी की आशंका, तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज
आजमगढ़। महिला अस्पताल से गर्भवती महिला के मंगलवार को रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से महिला के परिजनों में हड़कंप मच गया। पीड़ित पति की तहरीर पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना मेंहनगर निवासी युवक मंगलवार सुबह 11:15 बजे अपनी 21 वर्षीय गर्भवती पत्नी को दिखाने के लिए महिला अस्पताल आया था। इसी दौरान युवक शौचालय जाने के लिए कुछ समय के लिए बाहर गया। जब वह वापस लौटा तो पत्नी वहां नहीं थी। पति ने अस्पताल परिसर और आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। बताया कि महिला का मोबाइल फोन भी पति के पास ही था, इससे संपर्क नहीं हो सका। इस घटना के बाद से पति बेहद परेशान है। उसने पत्नी के साथ किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में आशंका व्यक्त की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
कोट
महिला अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाटा जा रहा है। महिला की तलाश के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
यादवेंद्र पांडेय,कोतवाल
परिजनों की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है, इससे महिला अस्पताल में आती हुई दिखाई दे रही है और कुछ देर बाद टहलते हुए स्वयं अस्पताल परिसर से बाहर निकलती नजर आ रही है।
डॉ. विनय कुमार सिंह, सीएमएस,महिला अस्पताल
Trending Videos
आजमगढ़। महिला अस्पताल से गर्भवती महिला के मंगलवार को रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से महिला के परिजनों में हड़कंप मच गया। पीड़ित पति की तहरीर पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना मेंहनगर निवासी युवक मंगलवार सुबह 11:15 बजे अपनी 21 वर्षीय गर्भवती पत्नी को दिखाने के लिए महिला अस्पताल आया था। इसी दौरान युवक शौचालय जाने के लिए कुछ समय के लिए बाहर गया। जब वह वापस लौटा तो पत्नी वहां नहीं थी। पति ने अस्पताल परिसर और आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। बताया कि महिला का मोबाइल फोन भी पति के पास ही था, इससे संपर्क नहीं हो सका। इस घटना के बाद से पति बेहद परेशान है। उसने पत्नी के साथ किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में आशंका व्यक्त की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
महिला अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाटा जा रहा है। महिला की तलाश के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
यादवेंद्र पांडेय,कोतवाल
परिजनों की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है, इससे महिला अस्पताल में आती हुई दिखाई दे रही है और कुछ देर बाद टहलते हुए स्वयं अस्पताल परिसर से बाहर निकलती नजर आ रही है।
डॉ. विनय कुमार सिंह, सीएमएस,महिला अस्पताल
