आजमगढ़ में खौफनाक वारदात: पड़ोसी ने सात साल के बालक की हत्या कर शव बोरे में भरकर गेट पर टांगा, रंजिश में घटना
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक साल बच्चा एक दिन पहले लापता हुआ, वहीं बृहस्पतिवार को उसका शव बोरे में भरकर पास के घर के गेट पर टांगा हुआ मिला। घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
विस्तार
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के पठान टोला निवासी व हार्डवेयर कारोबारी मुकर्रम अली के सात साल के बेटे शाजेब अली की कारोबारी रंजिश में गला रेतकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे घर के बगल के गेट के पास तार पर बोरे में बच्चे का शव लटकता मिला। परिजनों ने पड़ोसी शैलेंद्र निगम पर हत्या का आरोप लगाते हुए जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पर पांच थानों की पुलिस और पीएसी पहुंच गई। परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के विरोध में लोगों ने दुकानों को भी बंद रखा। इधर, शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस ने इटौरा में डेंटल कॉलेज के पास से मुख्य आरोपी शैलेंद्र निगम उर्फ मंटू और उसके छोटे भाई राजा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
शैलेंद्र के पैर में दो गोली और संदीप के पैर में एक गोली लगी है। एडिशनल एसपी चिराग जैन ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कारोबारी रंजिश में वारदात को अंजाम देना कबूला है। मुकर्रम अली और शैलेंद्र निगम की हार्डवेयर दुकानें आसपास हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
ये है पूरा मामला
सिधारी थाना क्षेत्र के पठान टोला, हाइडिल चौराहे के पास रहने वाले मुकर्रम अली ने बताया कि बेटा शाजेब बुधवार की शाम घर से लापता था। इसकी सूचना शाम करीब सात बजे सिधारी थाने पर दी थी। पुलिस भी बच्चे की तलाश में जुटी थी। बृहस्पतिवार की सुबह करीब सात बजे किसी ने फोन कर फिरौती मांगी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से फोन नंबर का पता ही कर रही थी कि सुबह करीब 11 बजे शाजेब का शव उसके घर के बगल में लगे गेट के ऊपर तार से लटकते बोरे में मिला। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया।
सूचना पर एडिशनल एसपी चिराग जैन मौके पर पहुंच गए। पांच थानों की पुलिस व पीएसी भी बुला ली गई। फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड व सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंची। परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर आरोपी की दुकान के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठे गए।
इसे भी पढ़ें: UP: पूर्वांचल के युवाओं के लिए खुशखबरी, टेक्नोलॉजी पार्क में सुई और जहाज बनाने का दिया जाएगा प्रशिक्षण
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि परिजनों ने बताया कि सुबह सात बजे एक कॉल फिरौती के लिए आई थी। सर्विलांस टीम पता लगा रही थी कि दिन में करीब 11 बजे बच्चे का शव बोरे में तार से लटकता मिला। जो फोन आया था, वह परिजनों को और पुलिस को भटकाने के लिए आया था।
पड़ोसी की छत पर मिले खून के निशान
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि अब तक की जांच में यह पता चल रहा है कि परिजन जिस पर आरोप लगा रहे हैं, उसी की छत पर खून के निशान मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच में स्पष्ट होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सपा विधायक
सिधारी थाना क्षेत्र के पठानटोला में बच्चे की हत्या की जानकारी मिलते ही सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। कहा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए वह अधिकारियों से भी बात करेंगे।
क्या बोले अधिकारी
एक दिन पूर्व लापता बालक का शव बोरे में तार पर लटकते मिलने की सूचना मिली। मौके पर फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड व सर्विलांस टीम पहुंची। भीड़ को काबू करने के लिए पांच थानों की पुलिस व पीएसी लगाई गई। परिवार की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। जांच चल रही है।
डॉ. अनिल कुमार, एसपी आजमगढ़-