सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   The pace of installing smart meters is slow, only 59 thousand out of 2.44 lakh have been installed in the division

Azamgarh News: स्मार्ट मीटर लगाने की गति धीमी, मंडल में 2.44 लाख में से 59 हजार ही लगे

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Tue, 11 Feb 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
The pace of installing smart meters is slow, only 59 thousand out of 2.44 lakh have been installed in the division
विज्ञापन
आजमगढ़। मंडल में स्मार्ट मीटर लगाने की गति काफी धीमी चल रही है। कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण अभी तक 2.44 लाख में से मात्र 59493 स्मार्ट मीटर ही लग पाएं हैं। सबसे खराब स्थित मऊ जनपद की है। यहां पर मात्र 14480 स्मार्ट मीटर लग पाया है।
Trending Videos

मंडल के सभी वितरण खंडों में विभिन्न भार के 14 लाख उपभोक्ता हैं। इन सभी उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। पहले चरण में मंडल के तीनों जनपदों के शहरी क्षेत्र में लगाया जाना है। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों व गांवों में लगाया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को समय पर और सही बिजली बिल मिल सके। इसकी जिम्मेदारी हैदराबाद की जीएमआर कंपनी को दी गई है। इसके द्वारा पहले उपभोक्ताओं का सर्वे किया जाएगा, इसके बाद स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंंडल के तीनों जनपदों आजमगढ़, मऊ और बलिया में पहले शहरी क्षेत्र में आने वाले उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। कार्यदायी संस्था द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने और सर्वे का काम बीते जून-जुलाई में ही शुरू कर दिया गया था, लेकिन कार्यदायी संस्था सर्वे और स्मार्ट मीटर लगाने में रुचि नहीं ले रही हैं। स्थानीय स्तर पर विभाग के अधिकारी भी लापरवाह बने हुए हैं। मुख्य अभियंता वितरण के बार-बार निर्देश देने के बाद भी मंडल में 2,44,174 उपभोक्ताओं में से अभी तक मात्र 59,493 उपभोक्ताओं के घरों पर ही स्मार्ट मीटर लगाया जा सका है। इसमें सबसे खराब स्थित मऊ की है। मऊ शहरी क्षेत्र में 90 हजार उपभोक्ता हैं लेकिन 14,480 उपभोक्ताओं के यहां ही स्मार्ट मीटर लग पाया है।
वितरण खंड- उपभोक्ता- लगे मीटर
बलिया प्रथम- 80713- 24754
आजमगढ़ प्रथम- 73360- 20259
मऊ प्रथम- 90101- 14480
स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के जिम्मेदारों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि वह समय से स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा करें, ताकि उपभोक्ताओं को समय से सही बिल मिले। मंगलवार को फिर बैठक होनी है। उसमें स्मार्ट मीटर लगाने की धीमी गति पर पूछा जाएगा कि समस्या कहां आ रही है।- इंजी. नरेश कुमार, मुख्य अभियंता वितरण।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed