{"_id":"69025f02e8daa8902b073b0f","slug":"the-young-man-tried-to-slit-the-childs-throat-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-139898-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: युवक ने की बच्चे का गला काटने की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: युवक ने की बच्चे का गला काटने की कोशिश
विज्ञापन
विज्ञापन
लालगंज। तहसील क्षेत्र के दौना गांव में बुधवार की सुबह एक युवक ने 9 वर्षीय बच्चे का गला धारदार हथियार से काटने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, मुहम्मद असजद (9 वर्ष) निवासी नेगवां, थाना गंभीरपुर, अपने नाना हाजी फिरोज अहमद के घर दौना गांव आया हुआ था। बुधवार की सुबह वह अपने नाना के साथ फज्र की नमाज अदा करने गया था। नमाज़ के बाद हाजी फिरोज अहमद इशराक की नमाज अदा करने के लिए रुक गए, जबकि असजद अकेले घर लौट रहा था।
इसी दौरान गांव का ही युवक साकिब उसे अपने घर ले गया और वहां कथित रूप से बच्चे का गला धारदार हथियार से काटने की कोशिश की।
काफी देर तक असजद घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। शक होने पर जब वे आरोपी साकिब के घर पहुंचे तो उसने पहले बच्चे के वहां होने से इन्कार किया। लेकिन जब परिजन घर के अंदर गए तो देखा कि बच्चा घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। परिजनों ने घायल असजद को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल विमल प्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी साकिब को हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मुहम्मद असजद (9 वर्ष) निवासी नेगवां, थाना गंभीरपुर, अपने नाना हाजी फिरोज अहमद के घर दौना गांव आया हुआ था। बुधवार की सुबह वह अपने नाना के साथ फज्र की नमाज अदा करने गया था। नमाज़ के बाद हाजी फिरोज अहमद इशराक की नमाज अदा करने के लिए रुक गए, जबकि असजद अकेले घर लौट रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान गांव का ही युवक साकिब उसे अपने घर ले गया और वहां कथित रूप से बच्चे का गला धारदार हथियार से काटने की कोशिश की।
काफी देर तक असजद घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। शक होने पर जब वे आरोपी साकिब के घर पहुंचे तो उसने पहले बच्चे के वहां होने से इन्कार किया। लेकिन जब परिजन घर के अंदर गए तो देखा कि बच्चा घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। परिजनों ने घायल असजद को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल विमल प्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी साकिब को हिरासत में ले लिया गया है।