Murder in Baghpat: किसान की हत्या कर हिंडन नदी में फेंकी लाश, पुलिस हिरासत में दो लोग, जल्द खुलेगा राज
Murder in Baghpat : एक किसान की हत्या करके शव को हिंडन नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

विस्तार
बागपत में बिनौली थाना क्षेत्र के खपराना गांव से तीन दिन पूर्व लापता हुए किसान की हत्या कर शव को हिंडन नदी में फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है, हालांकि किसान का शव अभी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस हिंडन नदी में शव की तलाश करने में जुटी है।

बताया गया कि खपराना निवासी किसान विनीत शर्मा (35) पुत्र महेश शर्मा बीती 16 अक्तूबर की शाम को बाइक पर सवार होकर खेत पर अपने पिता महेश का खाना लेकर गया था। पिता को खाना देने के बाद वह लौटकर वापस घर नहीं आया। परिजनों द्वारा तलाश करने के बाद भी उसका कही कोई पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें: Blast In Factory: चलती रही मौत की फैक्टरी, आठ घंटे तक अफसर छिपाते रहे पटाखों की बात, लाशों का जिम्मेदार कौन..?
इसके बाद लापता युवक के बड़े भाई ओमकीर्ण ने थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने युवक की तलाश में गांव के ही दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए युवकों ने विनीत की हत्या कर शव को हिंडन नदी में फेंकने की बात स्वीकार की है। हिंडन नदी में शव की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Blast In Factory: धुआं हटा तो दिखे मजदूरों के क्षत-विक्षत शव, मौत का मंजर देख कांप उठी हर किसी की रूह