{"_id":"69678a17671b6682f900f54d","slug":"a-fight-broke-out-between-two-groups-leaving-four-people-injured-including-one-woman-baghpat-news-c-28-1-smrt1013-145105-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: दो पक्षों में मारपीट, एक महिला समेत चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: दो पक्षों में मारपीट, एक महिला समेत चार घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
-कस्बे में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद हुई दोनों पक्षों में मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। कस्बे की नालापार बस्ती में बुधवार को बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों शाहरुख व समीर के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक महिला गुलफसा, बिलाल, शाकिर और फारुख घायल हो गए।
नालापार बस्ती के रहने वालेे शाहरुख और समीर के परिवारों के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते हुए बच्चों के बीच कहासुनी हो गई। दोनाें पक्षों के बच्चों ने घर जाकर अपने परिजनों को बताया तो दोेनों पक्षों के लोग वहां आ गए। इसके बाद उनमें झगड़ा होने लगा और जमकर डंडे चले। इसमें एक पक्ष के समीर की पत्नी गुलफसा, भाई बिलाल और दूसरे पक्ष के शाकिर और फारुख घायल हो गए। आसपास के लोगों ने झगड़ा शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षोें ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। जांच अधिकारी का कहना है कि दोनों पक्षों के घायलों का उपचार कराया गया। बिलाल, शाकिर व फारुख का शांतिभंग में चालान किया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। कस्बे की नालापार बस्ती में बुधवार को बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों शाहरुख व समीर के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक महिला गुलफसा, बिलाल, शाकिर और फारुख घायल हो गए।
नालापार बस्ती के रहने वालेे शाहरुख और समीर के परिवारों के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते हुए बच्चों के बीच कहासुनी हो गई। दोनाें पक्षों के बच्चों ने घर जाकर अपने परिजनों को बताया तो दोेनों पक्षों के लोग वहां आ गए। इसके बाद उनमें झगड़ा होने लगा और जमकर डंडे चले। इसमें एक पक्ष के समीर की पत्नी गुलफसा, भाई बिलाल और दूसरे पक्ष के शाकिर और फारुख घायल हो गए। आसपास के लोगों ने झगड़ा शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षोें ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। जांच अधिकारी का कहना है कि दोनों पक्षों के घायलों का उपचार कराया गया। बिलाल, शाकिर व फारुख का शांतिभंग में चालान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
