सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Baghpat: A young man shot dead accused in case his father murderer after 12 years

Murder: सीने में थी बदले की आग, 12 साल बाद पिता के हत्यारे को गोलियों से भूना, पढ़ें वारदात की पूरी कहानी

मुकेश पंवार, संवाद न्यूज एजेंसी, बड़ौत, बागपत Published by: कपिल kapil Updated Fri, 08 Dec 2023 02:33 PM IST
विज्ञापन
सार

Baghpat Murder Case : बागपत में एक युवक ने 12 साल बाद पिता की हत्या का बदला लिया है। युवक ने अपने पिता के हत्यारे को गोलियों से भून डाला।

Baghpat: A young man shot dead accused in case his father murderer after 12 years
जांच करती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है, एक सच्ची घटना है। एक बेटे ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए पहले 12 साल का लंबा इंतजार किया। फिर मौका मिलते ही पिता के हत्यारे को एक के बाद एक तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल हत्यारोपी व उसका एक दोस्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही जसवीर हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

Trending Videos


बता दें कि तकरीबन 12 साल पहले महावतपुर गांव के जंगल में खेत में गए प्रमोद पुत्र महक सिंह की कहासुनी व गाली-गलौज के बाद गांव के ही जसवीर पुत्र ईश्वर ने गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने हत्यारोपी जसवीर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, गांव के एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रमोद की हत्या के समय उसका बेटा कुल 13 साल का था, जिस कारण मजबूत पैरवी व गवाहों के अभाव के चलते कुछ माह बाद ही जसवीर को रिहा कर दिया गया था, तभी से प्रमोद का बेटा पिता की हत्या का बदला लेने की फिराक में था, लेकिन उसे कभी मौका नहीं मिला। कई बार उसने पिता की हत्या का बदला लेने का प्रयास भी किया, लेकिन हर बार जसवीर बच जाता।

इस दौरान प्रमोद के बेटे ने छछरपुर गांव निवासी अपने एक दोस्त को पिता की हत्या की कहासुनी सुनाई और उसे जसवीर की हत्या करने की योजना में शामिल किया। उसने 12 साल का लंबा इंतजार किया और गत 29 नवंबर को जसवीर को उस समय गोलियों से भून दिया, जब वह गांव के बाहर शराब के ठेके के पास खड़ा हुआ था। प्रमोद के बेटे के सिर पर पिता की हत्या का बदला लेने का जनून सवार था। इसलिए उसने जसवीर को एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं। एक गोली जसवीर के सीने में लगी और जसवीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जिससे मृत समझकर आरोपी वहां से भाग निकला। 

बाद में गंभीर हालत में जसवीर को पहले सीएचसी, फिर मेरठ व उसके बाद दिल्ली भर्ती कराया गया, जहां पर जसवीर की बुधवार की रात उपचार के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी युवक व उसके दोस्त को धर दबोचा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही जसवीर हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP: साली से हुईं आंखें चार, पत्नी ने पकड़ा रंगे हाथ, फिर पति को लगाई जमकर मार, आपबीती सुन पुलिस भी हैरान

पुलिस महावतपुर गांव के जसवीर हत्याकांड के खुलासे के नजदीक है। कुछ आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही विधिवत रूप से हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। - सविरत्न गौतम सीओ बड़ौत

यह भी पढ़ें: 
न्यूटिमा विवाद: सपा विधायक अतुल ने किया महापंचायत का एलान, आज समर्थन देने पहुंचेंगे टिकैत, पढ़ें पूरा अपडेट

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed