Baghpat: दिल्ली पुलिस की कस्टडी से फरार परिवार के हत्यारोपी का था सूजरा में मिला शव, पुलिस ने की शिनाख्त
Baghpat News : बागपत में सूजरा हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बुधवार दोपहर एक युवक का शव पड़ा मिला था। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव के शनाख्त का प्रयास किया था। अब उसकी शिनाख्त हो गई है।

विस्तार
बागपत में सूजरा हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव दिल्ली पुलिस कस्टडी से भागने वाले परिवार के हत्यारोपी का निकला। शनिवार को पुलिस ने बागपत पहुंच कर शव की शनाख्त की।

सूजरा हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बुधवार दोपहर एक युवक का शव पड़ा मिला था। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव के शनाख्त का प्रयास किया। मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद मृतक के फोटो आसपास थानों की पुलिस को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। जिसका पता चलने पर दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार को बागपत पहुंची। जिन्होंने मृतक की शिनाख्त राजेश निवासी पटना बिहार और मूल निवासी विपिन गार्डन दिल्ली के रूप में की।
बताया गया कि मृतक राजेश की पत्नी, बेटे और बेटी की एक साल पहले हत्या हो गई थी। जिसमें दिल्ली पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया। तभी से राजेश दिल्ली की जेल में बंद था। बताया कि जिसकी तबीयत खराब होने पर दिल्ली पुलिस ने इब्हास हॉस्पिटल में राजेश को भर्ती कराया।
बताया कि 12 फरवरी को राजेश पुलिस कस्टडी से भाग गया था। इस मामले में कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई। जिसके खिलाफ परिवार के तीन सदस्योंं की हत्या करने का आरोप है और वह अस्पताल में उपचार के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें: BKU की पंचायत में बड़ा निर्णय: 'आंदोलन में टिकैत परिवार के एक सदस्य को खानी होगी गोली, हम पीछे नहीं हटेंगे'
एक महीने से चल रहा था उपचार
पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या के आरोप में पिछले एक साल से जेल में बंद राजेश काफी समय से फरार चल रहा था। बताया कि 12 फरवरी को पुलिस कस्टडी से भागने वाला राजेश का पिछले एक महीने से इब्हास अस्पताल में उपचार चल रहा था।
यह भी पढ़ें: टाइम बम से खलबली: स्लीपर सेल मॉड्यूल या चुनाव में दंगों की तैयारी? IB को इन सवालों के जवाबों की तलाश