Baghpat: कमरे में सो रहा हत्या का आरोपी लापता, चारपाई पर मिला खून, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
Baghpat News : परिजनों ने युवक की हत्या की आंशका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

विस्तार
बागपत में बड़ौत के गुराना गांव में एक मकान के अंदर सो रहा हत्या का आरोपी लापता हो गया। शुक्रवार सुबह परिजनों को युवक कमरे में नहीं मिला, उसकी चारपाई का खून पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और चारपाई का पड़े खून को जांच के लिए भेजा। उधर, परिजनों ने युवक की हत्या की आंशका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

गुराना गांव निवासी धर्मेंद्र का बेटा राकेश बृहस्पतिवार की रात मकान में बने एक कमरे में सोने गया था। शुक्रवार की सुबह जब धर्मेंद्र ने उसे आवाज लगाकर जगाने का प्रयास किया, लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो राकेश लापता था और उसकी चारपाई पर खून पड़ा हुआ था।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को लेकर जंगल व आसपास उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। बाद में पुलिस ने चारपाई पर पड़े खून को जांच के लिए भेजा।
बड़ावद गांव में वर्ष 2018 में की थी कुलदीप की हत्या
लापता हुए युवक राकेश पर 17 जुलाई 2018 में बड़ावद निवासी कुलदीप पुत्र यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने बड़ौत मेरठ मार्ग पर स्थित रंछाड मोड़ पहुंचकर विकास पुत्र सुनील निवासी रंछाड, राकेश पुत्र धर्मेंद्र निवासी गुराना को गिरफ्तार कर लिया था और उनकी निशानदेही पर एक-एक 315 बोर तमंचा व एक एक जिंदा कारतूस बरामद कर न्यायालय में पेश कर पुलिस ने पकड़े गए दोनों छात्रों को न्यायालय बागपत में पेश किया वहां से उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह मेरठ भेजा। फिलहाल वह जमानत पर बाहर आया हुआ था।
यह भी पढ़ें: UP: सास ने खून से रंगे हाथ, आठ माह की गर्भवती बहू पर सिलबट्टे से किए ताबड़तोड़ वार, मौत से मचा कोहराम
गुराना गांव से युवक के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी, मौके पर पुलिस बल के साथ गया था, जानकारी जुटाने पर पता चला कि लापता युवक राकेश हत्या का आरोपी है, उसने बड़ावद गांव में वर्ष 2018 में कुलदीप की हत्या की थी। वह जमानत पर बाहर आया हुआ था, शुक्रवार को न्यायालय में उसकी तारीख थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। - विरजा राम इंस्पेक्टर क्राइम बड़ौत कोतवाली
यह भी पढ़ें: UP: किराएदार के कमरे में मिली प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी की लाश, देखकर उड़े परिजनों के होश, जांच में जुटे अफसर