सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Baghpat police revealed murder of Sabuddin, uncle son had got him murdered by giving betel nut

Murder: साबुद्दीन की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, ताऊ के बेटे ने सुपारी देकर कराया था कत्ल, आरोपियों ने उगला सच

संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत Published by: कपिल kapil Updated Sat, 03 Feb 2024 08:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Baghpat News : बागपत पुलिस ने साबुद्दीन की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस की जांच में पता चला कि ताऊ के बेटे ने सुपारी देकर हत्या कराई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने वारदात का पूरा सच उगल दिया है।

Baghpat police revealed murder of Sabuddin, uncle son had got him murdered by giving betel nut
आरोपी गिरफ्तार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

बागपत के सांकरौद गांव में राजमिस्त्री साबुद्दीन की ताऊ के बेटे ने सुपारी देकर हत्या कराई थी। पुलिस ने मामले में तहेरे भाई समेत तितरौंदा गांव के सुपारी लेकर हत्या करने वाले 12वीं के छात्र समेत तीन को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चाकू, तमंचा व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी जेल भेज दिए गए।

सांकरौद गांव के रहने वाला राजमिस्त्री साबुद्दीन सोमवार की शाम नमाज पढ़ने के बाद घर नहीं पहुंचा। मंगलवार की सुबह उसका शव गांव के जंगल में गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। साबुद्दीन के पेट में चाकू मारने की तरह निशान था, उसके गले पर भी निशान मिले थे। जिससे यह साफ था कि उसकी हत्या की गई। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि इस मामले में साबुद्दीन के परिवार के तहेरे भाई शौकीन को उसको साथ घटना से पहले देखे जाने के कारण पकड़कर पूछताछ की।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

शौकीन ने पुलिस को बताया कि साबुद्दीन गांव में कमेटी डालता था और उसने कमेटी पूरी होने पर शौकीन को एक लाख रुपये कई महीने पहले उधार दिए हुए थे। इसके अलावा शौकीन को यह शक था कि साबुद्दीन के परिवार के एक युवक का उसके परिवार की महिला से संबंध है। रुपये नहीं लौटाने पड़ें और साबुद्दीन की मौत के बाद परिवार दबाव में रहे, इसलिए ही शौकीन ने तितरौदा गांव के अपने रिश्तेदार नाजिम से साबुद्दीन की हत्या एक लाख 31 हजार रुपये देकर कराने की बात तय की।

नाजिम ने हत्या के लिए गांव के आर्य इंटर काॅलेज में 12वीं में पढ़ने वाले अपने दोस्त रितिक को साथ लिया। दोनों सोमवार की शाम को गांव में ईंख के खेत में जाकर छुप गए। शौकीन अपने साथ साबुद्दीन को वहां लेकर गया। जहां साबुद्दीन को पहले गोली मारी गई तो वह भागने लगा और उसके बाद पकड़कर गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

उधार दिए 31 हजार रुपये के कारण बनाया दबाव
हत्यारोपी तितरौदा गांव के नाजिम ने बताया कि शौकीन उसका मौसा लगता है और उसने एक साल पहले मौज मस्ती के लिए उससे 31 हजार रुपये उधार लिए थे। वह रुपये नहीं लौटा रहा था तो शौकीन ने उससे कहा कि वह उसके लिए साबुद्दीन की हत्या कर दे, नहीं तो वह उधार रुपये के बारे में उसके पिता को बता देगा। इसके अलावा एक लाख रुपये और देने की बात हुई। उस पर 31 हजार पहले से थे और 16 हजार रुपये तमंचे खरीदने के लिए दिए गए तो कुछ अन्य रुपये बाद में दिए। उसने तमंचे गांव के निशु से खरीदे थे, जिसे पुलिस तलाश रही है जो पंजाब में भागना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गठबंधन के भीतर बड़ा संकट: इन सीटों पर फंसा पेंच, क्या चुनाव से पहले बढ़ेगी अखिलेश और जयंत की टेंशन?

बचने के लिए कैमरे में कैद हुआ, पीड़ितों के साथ घूमता रहा शौकीन
एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि हत्या की साजिश रचने वाला साबुद्दीन का तहेरा भाई शौकीन इतना शातिर है कि वह घटना के बाद एंबुलेंस को फोन करके अपने परिवार की महिला को अस्पताल में लेकर गया। जिससे वहां कैमरे में कैद हो जाए और एंबुलेंस वाला भी उसके लिए गवाही दे। वह पीडि़त परिवार का हितैषी बना रहा और उनके साथ चौकी व थाने तक भी गया। उसने साबुद्दीन के बेटे को जमीन नाम कराकर मुआवजा तक दिलवाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: Meerut: शादी के 16 साल बाद पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, शव कंबल में लपेटा, ताला लगाकर पति घर से फरार

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed