{"_id":"684be83893ad5160ea0bd097","slug":"bagpat-a-helicopter-crash-happened-in-bagpat-in-the-year-2018-the-pilots-saved-their-lives-by-jumping-2025-06-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bagpat: बागपत में वर्ष 2018 में हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलटों ने कूदकर बचाई थी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bagpat: बागपत में वर्ष 2018 में हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलटों ने कूदकर बचाई थी जान
मुकेश पंवार, संवाद न्यूज एजेंसी, बड़ौत/ बागपत
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Fri, 13 Jun 2025 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने बागपत में वर्ष 2018 में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना की लोग दोबारा चर्चा करने लगे हैं। यहां हेलीकॉप्टर क्रेश में दो पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई थी।

बागपत विमान हादसा
- फोटो : संवाद

विस्तार
गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान हादसे की दर्दनाक घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। इस हादसे के बाद बागपत में वर्ष 2018 में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना की लोग दोबारा चर्चा करने लगे। उस हेलीकॉप्टर से पायलटों ने कूदकर जान बचाई थी और खेतों में पड़े उस हेलीकॉप्टर को लोग कंधे पर उठाकर बाहर ले आए थे।
विज्ञापन
Trending Videos
पांच अक्तूबर 2018 में हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गाजियाबाद से प्रशिक्षण के लिए उड़ा दो सीटर माइक्रो एयरक्राफ्ट (एमएल-130) इंजन में तकनीकी खराबी के कारण रंछाड़ गांव में क्रैश हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 13 जून को आपके शहर में क्या हुआ
पायलटों ने इसकी आपात लैंडिंग का भी प्रयास किया, मगर हेलीकॉप्टर सुरक्षित नहीं उतर सका था। हेलीकॉप्टर का अगला हिस्सा जमीन में टकराकर खेत में धंस गया था। दोनों पायलटों ने कूदकर अपनी जान बचा ली थी।
हेलीकॉप्टर के गिरने के बाद ग्रामीण खेतों में पहुंचे और उसको उठाकर बाहर खाली जगह में लेकर आ गए थे। इस घटना की बृहस्पतिवार को दोबारा से चर्चा होने लगी।
हेलीकॉप्टर के गिरने के बाद ग्रामीण खेतों में पहुंचे और उसको उठाकर बाहर खाली जगह में लेकर आ गए थे। इस घटना की बृहस्पतिवार को दोबारा से चर्चा होने लगी।

बागपत विमान हादसा
- फोटो : संवाद
ढिकौली में 1964 में हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश
ढिकौली गांव में वर्ष 1964 में हरपाल सिंह के खेत में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। पायलट ने पैराशूट से अपनी जान बचाई थी। गांव के बुजुर्ग अतर सिंह, ओमपाल, कंवरपाल और सुशील चौधरी बताते हैं कि 1964 में जंग के दौरान हेलीकॉप्टर जाते हुए क्रैश हो गया था।
तब ग्रामीण डर गए थे कि कहीं गांव पर ही हमला तो नहीं हो गया। रंछाड़ गांव में वर्ष 1955 में पहले भी एक हेलीकॉप्टर को जमीन पर उतर गया था। गांव के रामवीर, परमवीर, सरदार सिंह, रविंद्र हट्टी ने बताया कि पहले भी तकनीकी खराबी के चलते हुए विमान को उतारा गया है।
ढिकौली गांव में वर्ष 1964 में हरपाल सिंह के खेत में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। पायलट ने पैराशूट से अपनी जान बचाई थी। गांव के बुजुर्ग अतर सिंह, ओमपाल, कंवरपाल और सुशील चौधरी बताते हैं कि 1964 में जंग के दौरान हेलीकॉप्टर जाते हुए क्रैश हो गया था।
तब ग्रामीण डर गए थे कि कहीं गांव पर ही हमला तो नहीं हो गया। रंछाड़ गांव में वर्ष 1955 में पहले भी एक हेलीकॉप्टर को जमीन पर उतर गया था। गांव के रामवीर, परमवीर, सरदार सिंह, रविंद्र हट्टी ने बताया कि पहले भी तकनीकी खराबी के चलते हुए विमान को उतारा गया है।