{"_id":"660d627c8914f46da90a0b6d","slug":"a-farmer-shot-dead-in-a-village-in-baghpat-district-2024-04-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Murder: बागपत में एक किसान की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Murder: बागपत में एक किसान की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत
Published by: कपिल kapil
Updated Wed, 03 Apr 2024 07:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Murder in Baghpat : बागपत में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान की हत्या से परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बागपत में किसान की हत्या।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बागपत के हजूराबाद गढ़ी गांव में 62 वर्षीय किसान धर्मवीर उर्फ भुल्लान को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गोली लगने से धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई।

Trending Videos
वहीं, धर्मवीर की हत्या से पत्नी व बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: सपा ने खेला ब्राह्मण कार्ड: अखिलेश यादव ने मेरठ के बाद बागपत में बदला प्रत्याशी, अमरपाल शर्मा को दिया टिकट